दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट से हुई शर्मा जी बताते हैं भारत सरकार लैटरल एंट्री सिस्टम के माध्यम से प्राइवेट कंपनियों से सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी बनने की योजना 2017 से की है और अब तक 63 लोगों को निजी कंपनियों से सेक्रेटरी,डिप्टी सेक्रेटरी,जॉइंट सेक्रेटरी बनाया जा चुका है।भारत सरकार जो नहीं चाहती कि मंडल कमीशन के तहत आरक्षण के माध्यम से। दलित,ओबीसी,आदिवासियों को 50% आरक्षण मिले ।उसको डिफीट करने के लिए यह लैटरल एंट्री सिस्टम लाई है। लोगों का ध्यान दूसरे तरफ डायवर्ट कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी यूपीएससी से सिर्फ 40% सिलेक्शन होगा और 60% सिलेक्शन प्राइवेट कंपनियों से किया जाएगा । लोक समाज पार्टी भारत सरकार के प्रधान मंत्री, गृह मंत्री,प्रिंसिपल सेक्रेट्री,पर्सनल डिपार्टमेंट और मिनिस्ट्री ऑफलाइन जस्टिस सभी को पत्र लिखेंगे कि आप लोग इस चोर दरवाजे को बंद कीजिए और यूपीएससी का जो काम है जो पहले कर रहे थे उसी के तहत लोगों का सिलेक्शन करें ।यही लोकसभा पार्टी का अपना नीति है।
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत जुबेर से हुई जुबेर बताते हैं सिलाई फैक्ट्री में काम करता हूं पिछले दो महीने से तनख्वाह नहीं मिल रही है किराए के कमरे में रहता हूं महंगाई बहुत ज्यादा है घर चलाना बहुत मुश्किल हो चुका है
दिल्ली के खजुरी खास के ब्लॉक ए गली नंबर 4 से नाज़ प्रवीण हमारे से श्रोता समीर से बात किया उन्होंने बताया की उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है और बिजली का बिल भी बहुत जड़ आ रहा है।
श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत नगमा से हुई नगमा बताती हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 4 वे 5 के पास डीडीए का खाली प्लॉट पड़ा हुआ है इस प्लॉट में बरसात का पानी भर गया है बरसात का पानी भी लगभग 5 से 6 फिट भरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों के मकान गिरने की नौबत आ चुकी है डीडीए के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जब के मोहल्ले वाले वे आसपास के लोगों ने दिल्ली के LG साहब और के डीडीए के चेयरमैन साहब को शिकायत भी की है फिर भी वह पानी की निकासी के लिए के लिए पंप नहीं लगवाया जा रहा है और अब तो मच्छरों की तादाद भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत सोनू भाई से हुई सोनू बताते हैं महंगाई के दौर में दिहाड़ी बहुत कम है महीने में 15 दिन काम भी बहुत मुश्किल से होता है₹500 बिहार है घर से बहुत दूर जाना पड़ता है जिसमें ₹100 किराए में लग जाते हैं राशन कार्ड भी नहीं है मजदूरी कार्ड भी नहीं है सरकार ध्यान नहीं देती है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
15 अगस्त को झंडा फहराया जा रहा है