दिल्ली एनसीआर से श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत राकेश से हुई। राकेश जी बताते हैं कि उन्होंने हमारे संवादाता को अपनी समस्या बताई थी कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । इस खबर को संवाददाता ने मोबाइल वाणी में 8/08/2024 को प्रकाशित किया था। इसके बाद जिस कम्पनी में राकेश काम करते हैं उसके मालिक से भी बातचीत की। जिसके पश्चात राकेश को दो महीने का वेतन दे दिया गया है जिससे वे खुश हैं और श्रमिक वाणी की टीम को धन्यवाद दे रहे हैं
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं दिल्ली के शास्त्री पार्क जग प्रवेश चंन्द्र अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल होने से मरीज है बहुत ज्यादा परेशान कुत्ते काटने वाले इंजेक्शन भी नहीं लग पा रहे हैं जब के अगर कुत्ते काटने वाला टीका नहीं लगा तो घातक बीमारी भी हो सकती है सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है मरीज बहुत ज्यादा परेशान है मरीजों को पूरे दिन धक्के खाने पड रहे हैं मगर कोई भी अस्पताल में सुविधा नहीं मिल पा रही है सीरियस पेशेंट अगर इमरजेंसी में जाते हैं तो उनको भी नहीं देखा जा रहा है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने डीडीए के खाली प्लॉट में पानी भरने से मच्छरों की तादाद बहुत ज्यादा हो गई है अब तो चिकनगुनिया मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियां भी सामने आने लगी हैं हाल ही में एक पेशेंट जिसको डेंगू हो गया और उसे डेंगू होने के कारण उसकी एक लाख से भी काम प्लेटलेट्स हो गई मलेरिया विभाग दवाई का छिड़काव नहीं कर रहा है और डीडीए द्वारा इस पानी का निकासी नहीं की जा रही है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत गुड्डू से हुई गुड्डू बताते हैं टोनी का सिटी जींस फैक्ट्री में सिलाई का काम करता हूं मेरी सहेली साडे 16500 है इसमें से ढाई हजार रुपए हार महीना पीएफ कटता है 1 साल से ज्यादा हो चुका है मुझे मेरा पीएफ नहीं दिया जा रहा है और मुझे इस वक्त पैसों की बहुत सख्त जरूरत है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं दिल्ली का सरकारी अस्पताल में ओपीडी गेट नंबर 1 जग प्रवेश चन्द अस्पताल के गेट के अंदर ओपीडी के गेट दवाई वितरण गेट के पास भरा है नाले का गंदा पानी बदबू के मारे हो रहे हैं मरीज परेशान लगभग 4 से 5 दिन हो चुके हैं गंदा पानी भरे हुए अस्पताल प्रशासन पानी निकलवाने के प्रयास नहीं कर रहा है मरीजों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है गंदे पानी में गुर्जर के जाना पड़ रहा है मरीजों को
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत सुरेश की हुई सुरेश बताते हैं मैं सिलाई फैक्ट्री में काम करता हूं टोनी का सिटी हमारी कंपनी में लेडीज टॉप बनते हैं मेरी तनख्वाह 16000 रुपए है मगर₹2500 हर महीना पीएफ कटता है मगर हमें 10 महीने से पीएफ नहीं मिला है और हमारा ईएसआई कार्ड भी नहीं बना है ताकि हम अपना और अपने परिवार का सही तरीके से इलाज कर सके अब हमें प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करना पड़ता है अगर हमारे पास ईएसआई कार्ड होता तो हम ईएसआई कार्ड के माध्यम से अच्छा इलाज मिल पाता
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत सुहेल से हुई सुहेल बताते हैं कि मैं सिंदूर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता हूं मेरी 2 महीने से तनक नहीं मिल रही है बहुत ज्यादा परेशान है और सरकारी सुविधा हमारे पास नहीं है राशन कार्ड या मजदूरी कार्ड
दिल्ली के खजुरी खास के गली नंबर 5 इ ब्लॉक से नाज़ प्रवीण मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी मुन्नी से बात किया उन्होंने बताया की उनके घर में बिजली का मीटर नहीं लग रहा है।
दिल्ली के खजुरी खास से नगमा मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी मुन्नी से बात किया उन्होंने बताया की उनके क्षेत्र में कूड़े की गाडी नियमित रूप से नहीं आती है और चारो ओर गन्दगी फैली रहती है
श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत पूजा से हुई पूजा बताती हैं जींस फैक्ट्री में धागा काटने का काम करती हूं करावल नगर में मेरी सैलरी 10000 हजार रुपए है हमें जब 6 महीने पहले फैक्ट्री में लगाया गया था तब बताया था क्या आपका पीएफ कटेगा हमारा पीएफ 1000 कटता है और हमें मिलता भी नहीं है