जन्माष्टमी की शुभ अवसर पर शिव मंदिर में हुई भीड़

Adil ji n kaha mahgai bhut ho rahi h

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैंश्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने के सामने डीडीए के खाली प्लॉट में बारिश का पानी भरने से मच्छरों के तादाद बहुत ज्यादा बढ़ गई है अब बच्चों को बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि डेंगू टाइफाइड जैसी घातक बीमारियां पैदा होने लगी है मलेरिया विभाग दवाई का छिड़काव बिल्कुल नहीं कर रहा है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने से लेकर खजूरी नए थाने तक खंबे पर लगी सभी स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब है स्टेट लाइट सही न होने के कारण पूरे रोड पर अंधेरे ही अंधेरा है अंधेरा वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है जैसे कि कल भी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ इस रोड से जा रहा था अचानक एक गाय उसके सामने आ गई उसे गाय ने टक्कर मार दी उसे व्यक्ति को गंभीर चोट आई उसको तुरंत ज़ी टी वी अस्पताल ले जाया गया है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के आसपास दिल्ली जल बोर्ड का पानी दो दिन से नहीं आ रहा है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है जनता को दिल्ली जल बोर्ड पानी नहीं मिलने से अरो फिल्टर प्लांट का पानी खरीद के पीना पड़ रहा है लगभग 2 से 3 दिन हो चुके हैं जल बोर्ड का पानी नहीं आ रहा है बताया जा रहा है सप्लाई पीछे से बंद करी हुई है दिल्ली जल बोर्ड के कस्टमर के नंबर पर कई शिकायतें हो चुकी हैं शिकायत के बाद भी पानी की सप्लाई चालू नहीं कराई जा रही है अब यह भी जानकारी नहीं है कि पानी कब तक जनता को मिल पाएगा

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत कोमल से हुई कोमल बताती है मैं करावल नगर में खिलौना फैक्ट्री में काम करती हूं हमारी फैक्ट्री में खिलौने बनते हैं हमारी फैक्ट्री में लगभग 3 महीने से वर्कों को तनख्वाह नहीं मिल रही है बहुत ज्यादा परेशानी है कई बार हमने अपने मैनेजर साहब से तनक के लिए कहा है मगर वह तनख्वाह नहीं दे रहे हैं और काम भी हम वहां नहीं कर पा रहे हैं

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं खजूरी न्यू थाने वे पुराने थाने के आसपास डीडीए के खाली प्लॉट में भर गया है बारिश का पानी डीडीए के लापरवाही से सारा पानी रोड पर से डीडीए के खाली प्लॉट में भर जाता है इसके कारण मच्छर बहुत ज्यादा पैदा हो रहे हैं मच्छरों की तादाद इतनी ज्यादा हो गई है कि मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू जैसी घातक बीमारियां अब फैलने लगी हैं खजूरी पुराने थाने के आसपास रहने वाले लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं मलेरिया विभाग दवाई का छिड़काव नहीं कर रहा है डीडीए पानी की निकासी नहीं करने में नाकाम साबित हो रहा है जब के स्थानीय लोगों ने कई बार दिल्ली के LG साहब को भी अगवत कराया है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गांव महोकर से दीपू कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं रेलवे पास कैसे बनेगा ?