गुरुग्राम से सोनू साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि लॉक डाउन के बाद न्यायालय के तमाम निर्देशों के बावजूद कामगारों की स्थिति ठीक नहीं है। एक कामगार मल्लिका महजबीं इनसे बात कर बता रही हैं कि अचानक हुए लॉक डाउन की वजह से इनको खाने-पीने से लेकर रुपए-पैसे की बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, अप्रैल-मई का वेतन भी नहीं मिला, मकान मालिक ने किराए में कोई छूट नहीं दी, सरकार के तमाम दावों के बावजूद कहीं से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली, लेकिन लॉक डाउन के बाद काम शुरू होने से अब स्थिति कुछ बेहतर हुई है।