Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में जल का महत्वपूर्ण योगदान है अर्थात यूँ कहें कि जल के बिना जीवन ही संभव नही है,लेकिन वर्त्तमान समय में जल का घटता स्तर हमारे समक्ष एक गंभीर समस्या उत्पन्न कर दी है।श्रोताओं हम आपसे जानना चाहते हैं कि हमारे राज्य में क्या पारंपरिक तरीके से जल का संचयन किया जाता है ? यदि हाँ , तो हमारे यहां जल संचयन की कौन सी पारंपरिक प्रक्रिया आज भी प्रचलित है ? साथ ही वर्तमान समय में आप जल संचयन के लिए व्यक्तिगत तौर पर क्या करते हैं,जिससे गिरते जल स्तर में सुधार हो सके..? दोस्तों आप हमे बताएं कि जल संचयन के लिए सामुदायिक तौर पर किस तरह की पहल की जानी चाहिए ?

Transcript Unavailable.

Comments


जिला हजारीबाग से तेज नारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मलेरिया मादा एनोफिलिस मच्छरो के काटने से होता है और यह घर के आस पास गन्दा पानी जमा होने से होता है।जिसको मलेरिया हो जाता है उसे ठंडा लगता है,कपकपी बुखार आता है.इस तरह का लक्षण अगर किसी में देखा जाता है तो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर ब्लड टेस्ट कराना चाहिए।
Download | Get Embed Code

March 28, 2017, 8:26 p.m. | Location: 10: JH, Hazaribagh | Tags: sanitation   malaria   disease   health   int-GAMC   hospitals   | Category: Health

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

जिला पूर्वी सिंहभूम प्रखंड पोटका से चक्रधर जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार के द्वारा जो शौचालय योजना चलाई जा रही है और गरीबो को दी जा रही है उसका लाभ हाथीबिंदा पंचायत के गाँव कोगदा के लोगो को उसका सही सूचना नहीं मिलती है,जैसे सरकार के द्वारा कोई भी योजना चलाई जाती है तो उसे दीवारों में लिख दिया जाए चिपका दिया जाए ताकि लोगो को जानकारी मिले। लेकिन यहाँ देखा जा रहा है कि ग्रामीण को अँधेरे में रख के सरकारी योजनाओ से वंचित रखा जा रहा है और जिनको लाभ मिल भी रहा है वो आधा-अधूरा ही मिल रहा है।इसके लिए सरकार को ध्यान भी देना चाहिए ताकि सरकार जो योजना चला रही है वो गरीबो तक पहुँच सके।