बोकारो से दिलीप कुमार वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है विगत वर्ष लोगों से वाद किया गया था सभ लोगों को राशन कार्ड दिया जायेगा पर अभी तक यह पूरा नहीं हो सका है अत: सरकार से अनुरोध करते है कि इस वर्ष 15 अगस्त के दिन वो वादा पूरा किया जाये तो सभी गरीबो से जो वादा किया गया था वो पुरा हो जायेगा.
जिला बोकारो से अरविन्द कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रबंधको द्वारा जो विस्थापितो का जमीन लिया गया था उसमे किसी प्रकार का आरक्षण नहीं किया जा रहा है. जिससे विस्थापितो को अनेक प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तथा किसी प्रकार की भी नहीं की जा रही है.करीब 84 गांवो का जमीन लिया गया था. और एक एशिया प्लांट बैठाने का कार्य किया गया था जिससे आने वाले समय में बेरोजगारो को रोजगार मिल सके तथा उन्हें दूसरे देशो में कार्य करने के लिए जाना ना पड़े. परन्तु यहां किसी प्रकार की सहायता नहीं की जा रही है.अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह संदेश देते है की इन विस्थापितो की सहायता करे.
केवल महतो बोकारो, लोधरबेडा 4 नम्बर रथ मंदिर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे किस तरह आंगनबाड़ी में अनियमितता बरती जा रही है, 5 बच्चे उपस्थित है और 25 बच्चो का नामांकन किया गया रजिस्टर में, कभी कभी केन्द्रों को बंद पाया गया है और न ही बच्चो, महिलाओ को सही से पोषाहार दिया जाता है अत: सरकार से सम्बंधित पधाधिकरियो से अनुरोध करते है कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकल जाये.
Transcript Unavailable.
जे.ऍम रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कल 25जून को आत्मा संस्था के द्वारा कृषको को 25 जून को आदर्श विकास सेवा समिति के तत्वाधान में बी.पि कृषि क्रांती कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत सचिवालय चिरूडीह में की गयी, जिसमे कृषिको, कृषि विशेषज्ञ धान की खेती की नयी तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बोकारो:मुकेश कुमार ने बोकारो सिटी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बोकारो में विस्थापित परिवार आज भी उपेक्षित हैं वे आज भी बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओ से वंचित हैं।लोगोँ को इसके कारण से आज पलायन करना पड़ रहा है।यहाँ विस्थापित लोग अपनी हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन इस ओर किसी की नज़र नही है।
बोकारो के जबार अंसारी ने झारखण्ड ग्राम वाणी को बताया कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश टटिया रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के बाद तेंघट थर्मल का डेम का दौरा किया.इस अवसर पर बोकारो के अधिकारियो ने स्वागत किया.इस अवसर पर श्री टटिया ने कहा कि तेनुघट दम प्रकितिक सौंदर्य से भरा-पूरा है. इसे विकास करने कि जरुरुत है.उन्होंने रिपोर्टरों से भी बातचीत की.
अभिषेक भूसन द्वारा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता पेश किया .
जिला बोकारो से j.m रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गज़ल प्रस्तुत किया.
जिला बोकारो से महेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया.