Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जेएम रंगीला साथ में पत्रकार निर्मल महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर कहते है 18 वर्ष से कम उम्र में शादी होती है तो वो बाल विवाह कहलाती है बाल विवाह नहीं होना चाहिए इससे लडकियो पर बुरा प्रभाव पड़ता है,उनकी पढाई छुट जाती है अत:जनजागरण करके घर -घर जाकर लोगो को इसके बारे में जागरूक करना होगा तभी बाल विवाह को रोक जा सकता है.

जेएम् रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की बोकारो मे मनरेगा की स्थिती ठीक नहीं बोकारो में 9 प्रखंड है,इन प्रखंडो में 1 लाख 61 हजार 577 मजदूरो का निबंधन किया गया.जिसमे से कुछ प्रखंडो का सर्वे करने पे पाया गया की इन मजदूरो का जॉब कार्ड तो निर्गत किया गया अहि पर इन्हें कम नहीं मिला है ऐसा नहीं है की मनरेगा के तहत तालाब या कुवां खुदाई का कार्य नहीं हुआ है,पर जो भी कार्य हुआ है उनमे मशीनो का प्रयोग किया जा रहा है इसकी शिकायत मनरेगा मजदूरो ने नए उपायुक्त से की अत:सरकार से निवेदन किया जा रहा है की मनरेगा योजना को मशीनी योजना न बनाया जाये।

अभय कुमार द्वारा बोकारो,सिटी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता प्रस्तुत किया गया.

सुभम कुमार द्वारा बोकारो झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहानी प्रस्तुत किया गया.

बोकारो से जेएम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी पर हिंदी सफ्ताह पर कहते है की देश में 14 नवम्बर 1949 को सविधान में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दीया गया है पर 43 करोड लोग ही हिंदी बोल पाते है उच्च विद्यालय बिरनी में हिंदी सफ्ताह का आयोजन किया। सफल प्रतिभागियो को पुरस्कार दिया गया.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

बोकारो: विन्देश्वर महतो ने बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कि आज के दिन हमारा देश आजाद हुआ लेकिन हमे यह आजादी यूँ ही नही मिली है इसके लिए देश के वीरो को अपनी प्राण की आहुति देनी पड़ी। हमे मिली इस आजादी का सम्मान करना चाहिए।

Transcript Unavailable.