Transcript Unavailable.

जेएम रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि सियारी पंचायत में 200 लोग मलेरिया से ग्रस्त है सैकड़ो लोग अक्रोश स्वास्थ विभाग के खिलाफ लोगो ने खोला मोर्चा सियारी पंचायत आदिवासी बहुल क्षेत्र है और डुमरी विहार में दो वर्ष पहले ही उपस्वास्थ केंद्र बन कर त्यैआर है पर उदघाटन के आभाव में आम जनता के लिए उपयोग में नहीं आ रहा है.स्वास्थ विभाग के अधिकारी तीन तेरह में लगे है आम जनता कि परवाह नहीं।

जेएम रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि आगामी 23 मुखिया संघो कि बैठक बुलाई गयी है बोकारो जिला के मुख्यालय में.

Transcript Unavailable.

जेएम रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम जानकारी दे रहे है कि कृषि प्रोधौगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा बोकारो जिला के द्वारा आदर्श सेवा विकास समिति के तत्वधान में बाजार टांड में कृषि मेला सह उद्दान प्रदर्शनी संपन्न हो गया.

जेएम रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे की प्रखंड स्तरीय किसान मेला 30 अक्टूबर को आत्मा के सहयोग से बोकारो नवाडीह बाजार में होने जा रही अत:नवाडीह के सभी किसान भाई इसमें सम्मिलित होकर लाभ उठाये।

जिला बोकारो से जन्नत खातून ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत की।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.