जिले बोकारो से मेहरनाज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत की.

बोकारो से मेहरनाज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया.

जिला बोकारो से संतोष कुमार ठाकुर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया.

बोकारो से कुंदन कुमार ठाकुर जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पी.टी.पी.एस.में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारन बिजली वयवस्था बाधित है वही लाखो के नुकसान होने की भी अनुमान हैं जिसे ठीक करने में २४ घंटे लगेगे.

बोकारो पोस्ट थाना अय्यर से ब्रजेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की वे निजी अस्पताल में जाना पसंद करेगे क्योंकि निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य की सारी सुविधा उपलब्ध होती हैं वही दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में किसी भी तरह की स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध नहीं होती हैं.

Transcript Unavailable.

जब्बार अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी देते है की बोकारो,थर्मल में नागरिक मंच जिसके अध्यक्ष शाहनवाज की ओर से आमरण अनशन जारी है, इनकी कुछ मांगे है, जैसे की-पहला गोविन्दपुर के सभी 6 पंचायतों में राजीव गांधी विधुतीय योजना की तरफ से बिजली की आपूर्ति की जाये,दूसरा गोविन्दपुर के सभी 6 पंचायतों में नावाडीह के प्रखंड में हरमू के बेरोजगारों को निर्माणाधीन पॉवर प्लांट में रोजगार दिया जाये, निर्माणाधीन पॉवर प्लांट में नियोजन को लेकर 6 पंचायतों के लिये कोटा निर्धारित की जाये,तथा सभी 6 पंचायतों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाये,दामोदर और सोनार नदी के माध्यम से छाई बहाकर नदी को प्रदूषित होने से बचाया जाये.

बोकारो के चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की फिलहाल सहिया को मानदेय नहीं मिलता बल्कि प्रोत्साहन राशि ही दी जाती है.उन्होंने बताया कि जिले में बोकारो के पांच ब्लाक में सहिया को साइकिल का वितरण नहीं किया गया है. साइकिल वितरण होने से सहिया को काम करने में आसानी होगी.

Bokaro: Aadif Hassan Hammadi called from Bokaro district to share another self composed poem with the listeners of JMV.

Bokaro: Krishna Kishore called from Bokaro district to inform about the negligible facilities available n the region in terms of road transport and connectivity to reach the nearest PHC in medical emergencies.