झारखंड राज्य के राँची जिला के कांके प्रखंड से मनोज कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार द्वारा झारखण्ड वासियों की जमीन का दस्तावेज ऑनलाइन किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी सरकार द्वारा रिजलानी कम्पनी को दी गई थी। लेकिन इस दस्तावेज में कई त्रुटियाँ अब सामने आने लगी है।सरकार द्वारा बिना जाँच किये डाटा एंट्री को ऑनलाइन कर दिया गया जिसका खामयाजा आम जनता को मिल रहा है। इसके लिए सरकार को कम्पनी वालों से यह सवाल करना चाहिए कि झारखण्ड के रैयतों का दस्तावेज कंप्यूटर में सही से लोड क्यों नहीं किया गया है और इसमें लापरवाही क्यों बरती गई है..? सरकार के इस नियम से खास कर रैयतों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। झारखण्ड के जितने भी रैयत हैं उनके खतियान है उसमें कुछ ना कुछ गलत एंट्री की गई है। यह केवल रिजलानी कम्पनी और सरकार की लापरवाही के कारण हुई है। अतः सरकार द्वारा रिजलानी कम्पनी को दोबारा से डाटा एन्ट्री करने का आदेश दिया जाना चाहिए और दोबारा से मिलान करना चाहिए की सभी दस्तावेजों की डाटा एंट्री सही से हुई हो। और पूरी तरह से जाँच करने के बाद ही इसे ऑनलाइन की अनुमति दिया जाना चाहिए।

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला के कांके प्रखंड से मनोज कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रांची ज़िला में बिजली की स्थिति बेहद ख़राब अवस्था में हैं। जब तब बिजली कट जाती हैं लम्बी समय के लिए। झारखण्ड में जितने भी मंत्री गण हैं सभी के घरों में बिजली 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं पर राज्य के आम जनता के घरों में बिजली मुश्किल से चार घंटे ही उपलब्ध हो पाती हैं। सरकार को बिजली विभाग पर ध्यान देना चाहिए।

झारखंड राज्य के राँची जिला के कांके प्रखंड से मनोज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि भारत सरकार द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सॉयल हेल्थ कार्ड की योजना निकाली गई है। लेकिन जब लोग इसके वेब साइड soilhealth.dac.gov.in के ऑप्सन में जा कर जाँच करने पर झारखण्ड राज्य के किसी भी जिले या किसी भी गांव का नाम वेब साइड में उपडेट नही है। जिस कारण झारखंडवासी इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जा रहे हैं। अतः झारखंड सरकार एवं कृषि विभाग से निवेदन करते हैं कि इस डाटा को उपडेट किया जाए। जिसका लाभ जरूरतमंद ग्रामीण आसानी से उठा सकें

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला के कांके प्रखंड से मनोज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि नामकुम क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम आदर्श नाम का अस्पताल स्थित हैं। यह अस्पाताल एक आदर्श रूप में जाना जाता हैं। परन्तु यहाँ मरीज़ों की बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हैं। इस कारण मरीज़ों को काफी परेशानी होती हैं ख़ास कर वृद्ध मरीज़ें व गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।

झारखण्ड राज्य के राँची ज़िला के कांके प्रखंड से मनोज कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि राँची शहर में प्रदुषण फ़ैल रहा हैं जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।प्रदुषण से बचने के लिए निवासियों को कम से कम एक दिन पेट्रोल व डीज़ल गाड़ियों को त्याग कर साईकिल की सवारी करें। इससे प्रदुषण के रोकथाम में सहायता मिलेगी साथ ही स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहेगा।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के रांची जिला से मनोज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल का मूल्य भारत सरकार जान बुझ कर बढ़ाती है। भारत सरकार श्रीलंका को 54 रूपए प्रतिलीटर पेट्रोल आपूर्ति करती है। परन्तु अपने देशवासियों को महंगी पेट्रोल और डीजल मुहैया कराती है।एक कारण यह भी है कि राज्य के सरकारी मंत्री और अधिकारी फिजूल में पेट्रोल और डीजल को खर्च करते हैं। अतः पेट्रोल और डीजल को प्रतिलीटर निम्न मूल्य कर दिया जाए तथा जो व्यक्ति खुले बाजार से तेल खरीदते हैं उन्हें अधिक मूल्य चुकाने को कहा जाए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.