झारखंड राज्य के राँची जिला के कांके प्रखंड से मनोज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि भारत सरकार द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सॉयल हेल्थ कार्ड की योजना निकाली गई है। लेकिन जब लोग इसके वेब साइड soilhealth.dac.gov.in के ऑप्सन में जा कर जाँच करने पर झारखण्ड राज्य के किसी भी जिले या किसी भी गांव का नाम वेब साइड में उपडेट नही है। जिस कारण झारखंडवासी इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जा रहे हैं। अतः झारखंड सरकार एवं कृषि विभाग से निवेदन करते हैं कि इस डाटा को उपडेट किया जाए। जिसका लाभ जरूरतमंद ग्रामीण आसानी से उठा सकें