जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा ,महुदा से नईम एजाज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की आज 2 अप्रैल पोलियो दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें 0-5 वर्ष के सभी बच्चो को पोलियो की खुराख पिलाई जायेगी।अतः आप सभी अपने व आस पास के बच्चो को पोलियो बूथ पर ले जाए और उन्हें पोलियो की खुराख जरूर पिलाये व बच्चो को पोलियो से निजात दिलाये।
जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा से गंगाधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की दिनों दिन पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है,यह बहुत बड़ी संकट है।जल संचय के कई पुराने परंपरागत तरीके है जैसे की तालाब,डोभा व कुँवा। लोग आज भी तालाब बनाने पर जोर देते है।साथ ही छोटे छोटे नदियों में ही जल संचय के लिए पानी को रोक कर डैम बनाये जाते है।ये सारी विधियां आज भी प्रचलित है।इतना ही नहीं पेड़ पौधे जो है वे जल संचय को बरक़रार रखते है।आये दिन पेड़ पौधे काटे जा रहे है अगर एक पेड़ काटा जाता है तो एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जितने पेड़ काटे जा रहे उतने पेड़ अवश्य लगाए जाए जल संचय के लिए।
Transcript Unavailable.
जिला धनबाद बाघमारा से गंगाधर महतो जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि मलेरिया के मच्छर गंदे नालों में पनपते हैं,इसकी पहचान है कपकपी के साथ बुखार आना,ठण्ड लगना,इससे बचने के लिए जरुरी है की मच्छरदानी का प्रयोग करें। गंदे नालों को साफ़ रखें,आस पास साफ सफाई रखें। घर में गोबर का गोईठा जलायें।
जिला धनबाद बाघमारा से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आंशिक दृष्टि दोष,रतौन्धी तथा मोतियाबिन के विषय में बताते है कि यदि सही समय पर ईलाज नहीं किया गया तो धीरे-धीरे आँखों की रौशनी खत्म हो जाती है।साथ ही कि एक पिछड़ा वर्ग क्षेत्र में घटी घटना के बारे में भी बताते है कि इस क्षेत्र में अस्पताल काफी दूर है और इस क्षेत्र के अधिकांश लोग पढ़े लिखे नहीं थे साथ कोई समाज सेवक नहीं होने के कारण लोगो को किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलती थी इस क्षेत्र में दो बच्चे ऐसे थे जिन्हें कुछ दिखाई नहीं देता था उनके अभिभावक से बात करने पर यह जानकारी मिली की अस्पताल की दुरी बहुत दूर है और पैसे की कमी के कारण ईलाज नहीं करा पाते है तो उन अभिभावक को सरकारी अस्पताल में मिलने वाली निःशुल्क सुविधाओ के बारे में जानकारी दिए तथा बच्चे का ईलाज कराने के बारे में कहा गया।समय रहते उन बच्चो के आँखों का ईलाज आसानी से हो गया साथ ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के आँखों में मोतियाबिन हो गया था परंतु वे पैसे के अभाव में ईलाज नहीं करा पाते थे उन्हें सरकारी अस्पताल में मिलने वाली सुविधा के बारे में बताए तथा इलाज कराने की सलाह दिए।
जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सरकार द्वारा चलायी जा रही हेल्प लाईन की सुविधा के द्वारा बहुत जल्द जनहित के कार्य का समाधान होता है. पर कुछ समस्याएं ऐसी होती है जिसका समय निर्धारित है दिन के दस बजे से शाम के चार बजे तक जिसके कारण कभी कभी फोन लगाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है।181 नंबर पर जल्दी फोन नहीं लगता और लगता है तो समस्या का समाधान अवश्य होता है।अत: राज्य सरकार को जनहित में 24 घंटो हेल्प लाईन की सुविधा रखनी चाहिए जिससे किसी तरह की समस्या नहीं हो और जनहित की समस्याओ का निपटारा जल्द हो
जिला धनबाद बाघमारा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रहे है।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले से बीरबल महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया के सम्बन्ध में अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा की इनके पड़ोस में चार वर्ष पहले एक ही परिवार के चार सदस्य मलेरिया के शिकार हुए थे।इन्होने उनके घर जा कर उन्हें बताया की मच्छर के काटने से मलेरिया होता है इसलिए मच्छर से अपना बचाव करना आवश्यक है।इन्होने बताया की मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें और अपने घर को साफ़ रखें तथा आस-पास भी सफाई रखें कहीं भी पानी का जमाव न होने दें जिससे की मलेरिया के मच्छर न पनप सकें।
Transcript Unavailable.