Transcript Unavailable.

धनबाद,महुदा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के मध्यान से कहते हैं कि झारखण्ड में लघु उद्योग नहीं के बराबर है,इसका मुख्य कारण है जागरूकता की कमी। और बिचौलियों के इसमें संलिप्तता यही वजह है कि आज लघु उद्योग ठीक से नहीं चल रहा है।अगर सभी के पास सही जानकारी होता और अगर बिचौलियाँ नहीं होते तो राज्य में लघु उद्योग प्रगति के पथ पर होता। साथ ही यहाँ कोई भी लोग बेरोजगार नहीं होते।आज लोग रोजगार के आभाव में पलायन कर रहे है,यह बहुत दुःख की बात है। अतः इनका सरकार से सवाल है कि झारखण्ड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य होते हुए भी यहाँ के रहने वाले लोग गरीब क्यों है ? इस पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है,ताकि लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके।और वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके

धनबाद से बीरबल महतो ने मोबाइल वाणी को बताया कि रांची के पतरातू में बस पलटने से सात लोगों की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बस चालक शराब पी के बस चला रहा था।झारखण्ड में अगर दूसरे राज्यों की तरह शराब बंदी लागू होती तो शायद उन सात लोगों की जान बच जाती।अतः झारखण्ड सरकार से निवेदन है कि वो शराब बंदी झारखंड में भी लागू करे।झारखण्ड के अनेक क्षेत्रों में महिलाओं ने शराब बंदी के मांग को ले कर अनेक अभियान चला रही हैं ।अगर शराब बजार में उपलब्ध नहीं होगा तो लोग इस का सेवन नहीं करेंगे और बहुत सी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बघमरा धनबाद से गंगाधर महतो ने मोबाईल वाणी को बताया कि शिव आस्था का पर्व चरक धूम -धाम से मनाया गया। लोगो ने इस उत्सव का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पे रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुआ

बाघमारा धनबाद से गंगाधर महतो ने मोबाईल वाणी के माधयम से बताया कि झारखण्ड में बेरोजगारी और अशिक्षा की समस्या बहुत व्यापक है। इस को दूर करने के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करने होंगे ,शिक्षा का प्रचार -प्रसार करना होगा तथा इस के प्रति जागरूकता फैलानी होगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.