Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला धनबाद बाघमारा से बीरबल महतो जो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं।जिसका शीर्षक है: वर्षा ने बुझाई खेतों की प्यास,किसानों को जगी है खेती की आस।

जिला धनबाद के प्रखंड बाघमारा,महुदा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि हमारे देश में विभिन्न प्रकार के भेष-भूषा,रहन-सहन,भाषा एवं संस्कृति है। बावजूद इसके यहां विभिन्ता में एकता पाया जाता है। लेकिन गौर करने वाली बात हैं कि आज के युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता को अपना कर अपनी सभ्यता को भूलते जा रहे हैं।जिसके कारण आज दोहा गायन की परम्परा लुप्त होता जा रहा है।पहले लोग अपनी मन की भावनाओं को दो समूहों में बट कर प्रतियोगिता की भांति सामाजिक,धार्मिक तथा राजनितिक बातों को लोक गीत,दोहा गायन के माध्यम से बताया करते थे ,जिनसे बच्चों को शिक्षा मिलती थी।परन्तु आज के युवा पीढ़ी फिल्मो की अश्लील गीत गाते हैं, जो भारतीय सभ्यता के विरुद्ध है। इसका मुख्य कारण माता-पिता एवं घर के बड़े बुजुर्ग हैं, जो बच्चो को सही शिक्षा एवं संस्कार नहीं देते हैं। माता-पिता बच्चो को स्कूल भेज कर समझते है कि वे अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है।उन्होंने यह बताया कि पूर्व में लोग दोहा गायन धान की रोपाई के समय तथा पर्व त्यौहारों में दो समूह में बांट कर गाए जाने वाला मधुर संगीत है जिससे स्थानीय क्षेत्र का पहचान हुआ करता था।अतः वे कहते हैं कि आज विलुप्त होती दोहा गायन की परम्परा को उजागर करने की जरूरत है।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक सच्ची घटना के बारे में बताते हैं कि इनके पुत्र को 2014 में मलेरिया हो गया था। बुखार काफी रहता था दवा लेने के बाद भी इसका कोई असर नहीं होता था। आर्थिक तंगी के कारण अच्छे डॉक्टर से इलाज नहीं करा प् रहें थे। तब गांव की सहिया बसंती दीदी के साथ मिलकर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जा कर जाँच करवाया जिसके रिपोर्ट में मलेरिया बुखार निकला। इसके लिए लगातार 14 दिनों तक दवा चलाने को कहा गया। डॉक्टर द्वारा दिए गए दवा का सेवन नियमित रूप से किए, तो इनका पुत्र ठीक हो गया। सहिया ने बताया कि मलेरिया मच्छर के काटने से होता है यह मच्छर गंदे पानी में पनपता है। अतः इससे बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए, पानी गर्म करके पीना चाहिए साथ ही सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बरसात के दिनों में अक्सर गड्डे हो जाते हैं जिसमे गंदे पानी जमा हो जाते हैं और इन गंदे पानी में ही मच्छर पनपते हैं जो लोगो को काटता है इस मच्छर के काटने से ही मलेरिया,डेंगू,टाइफाइड,चिकनगुनिया आदि बीमारी होता है। अतः मलेरी से बचने के लिए आस-पास सफाई रखनी चाहिए और गड्ढों में मिटटी भरना चाहिए।

प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद ,झारखण्ड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया के कारण , लक्षण एवं बचाव के संबंध में कहते हैं कि मलेरिया बीमारी मादा एनोफ्लिस मच्छर के काटने से फैलता है। मलेरिया के लक्षण में ठंढ लगना ,मांसपेशियों में दर्द ,सर में तेज दर्द शरीर में शुस्ती आदि शामिल है। मलेरिया से बचने के लिए जरुरी है कि घर के आस पास साफ सुधरा रखें , पानी का जमाव गड्ढे में न होने दे , अगर जल जवाव होता है , तो उसमे जले हुए मोबिल या मिटटी तेल का छिड़काव करें। मच्छरों के काटने से बचे इसके लिए मच्छर दानी का प्रयोग करें और चिकित्सको , एएनएम , सहिया आदि स्वास्थ्य कर्मियों से सलाह जरूर लें।

प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि उनके पंचायत महुदा में पंचायत प्रतिनिधियों के बीच किसी तरह का आपसी तालमेल नहीं होता है। यहां स्थिति यह हैं कि पंचायत समिति के सदस्य , वार्ड सदस्य, मुखिया एवं उप मुखियां कभी भी आपस में बैठकर किसी मुद्दे पर विचार-विमर्श नहीं करते।साथ ही पंचायतों में प्रत्येक माह आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भी सभी जन प्रतिनिधि सम्मिलत नहीं होते हैं।वे कहते हैं कि जनप्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य के आभाव के कारण ही पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। अत: सभी पंचायत के मुखिया का यह कर्तव्य बनता है कि वे सभी वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति के सदस्यों एवं उप मुखिया के उपस्थिति में ही ग्राम सभा का आयोजन करें। साथ ही मुखिया के आलावा अन्य प्रतिनिधियों का भी यह फर्ज बनता है कि वे ग्राम सभा में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तभी जाकर पंचायतों का विकास संभव होगा।