धनबाद बाघमारा से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पंचायत का चुनाव पंचायत के विकास के लिए किया गया। लेकिन मुखिया,पंचायत समिति तथा वार्ड में सामंजस्य नहीं होने के कारण विकास का कार्य रुका हुआ है।अबतक छत्रुटांड पंचायत में लोगो के नाम से प्रधान मंत्री आवास योजना का पैसा पास हो गया है।लेकिन वितरण नहीं किया गया जिसके कारण लोग अपना आवास नहीं बना पा रहें हैं। इसका मुख्य कारण पंचायत समिति अपने कार्यो में व्यस्त रहते हैं, वे पंचायत का कार्य कम तथा अपने व्यक्तिगत कार्य में ज्यादा ध्यान देते हैं।

जिला धनबाद बाघमारा से बीरबल महतो जी झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक चुटकुला प्रस्तुत कर रहें हैं।

धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत रेगुनि पंचायत से मनोहर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि समय पर पैक्स द्वारा किसानों को धान के बीज उपलब्ध नहीं कराई जाती है। खेतों में बीज डालने का समय आ गया है , लेकिन कही भी खेतो में धान लगाने के लिए बीज उपलब्ध नहीं है।ऐसे में अगर किसानो को बीज नहीं मिलेगा तो, किसान खेती कैसे कर पायेंगे यह एक विचारणीय प्रश्न है ? आज बीज उपलब्ध न हो पाने के कारण किसान भटक रहे हैं ।गौरतलब है कि किसान खेती पर ही निर्भर होते हैं, और यही वजह है कि किसान दुकानों से महँगी दामों में बीज खरीदकर खेतों में लगाने को बेबश हैं। वे कहते हैं कि पैक्स में धान तो उपलब्ध रहता है लेकिन बुआई-जुताई का समय खत्म हो जाने के बाद ।

जिला धनबाद के प्रखंड बाघमारा,महुदा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी पर चलाए गए खबर के असर के बारे में बताते हुए कहते है कि बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत छत्रुटांड पंचायत में पीला कार्डधारियों के बीच 14-15 जून तक राशन का वितरण नहीं किया गया था।इस समस्या से सम्बंधित खबर को 17 जून 2017 को मोबाइल वाणी में प्रसारित किया गया।जिसका असर आज यानि 18 जून को देखने को मिला,बाघमारा प्रखंड अंतर्गत छत्रुटांड पंचायत में आज सभी पीले कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है।बीरबल जी इसका पूरा श्रेय मोबाइल वाणी को देते हैं।

बाघमारा धनबाद से खीरु जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से खूबसूरत गीत प्रस्तुत किया।

बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज के भाग-दौड़ जिंदगी में सड़क दुर्घटना होना आम बात है,लोग अपनी सुख-सुविधाओं के लिए अनेक प्रकार के यातायात साधन अपनाये है परन्तु अपनी असावधानी के कारण सड़क दुर्घटनाये होती रहती है।कई बार देखा जाता है की अधिकतर वाहनचालक नशे का सेवन करते है जिसके कारण दुर्घटना होती है।वही कुछ गाड़ीचालक गाड़ी चलाने के दौरान फोन पर बात करते है जिससे उसका ध्यान रास्ते से भटक जाते है जिसकारण दुर्घटना होती है इसके साथ कुछ गाड़ी ओवरलोड होने के कारण संतुलन खो जाते है।

Transcript Unavailable.

जिला धनबाद बाघमारा प्रखंड से राधू राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार आज चरम सिमा को पार कर रहा है।आवेदक को अपनी किसी भी कार्य को कराने में पहले घुस देना पड़ता है।यदि कोई घुस नहीं देता है तो उनकी फाइल दफ्तरों में पड़ी रह जाती है।और आवेदक दफ्तर के चक्कर लगाते थक जातें हैं।अंत में जब अधिकारी को घुस देते हैं तभी उनकी फाइल आगे बढ़ाई जाती है।आज सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। सरकार के हर योजनाओं को पूरा करने में रिस्वत की मांग की जाती है। ऊपर के अधिकारी पदाधिकारी इस भ्रष्टाचार से भली भाति परिचित होने के बाद भी इस पर रोक लगाने की पहल नहीं करते हैं। जिसके कारण आज भ्रष्टाचार महज शिस्टाचार बन कर रह गया है।इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे-ऊपरी आय पर विश्वास, अच्छे जीवन व्यतीत करने की लालसा और दहेज़ भी इसके एक मुख्य कारण हो सकते हैं।

Transcript Unavailable.

बीरबल महतो जी धनबाद के मोहदा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बाल विवाह माता पिता एवं अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को दिया जाने वाला एक सजा कहा जाये ,तो यह कहना गलत नहीं होगा। यह माता-पिता की नादानी ही है कि वे 18 वर्ष से पहले लड़की एवं 21 वर्ष से पहले लड़के की शादी कराते हैं। वे कहते हैं कि एक तरफ तो हम अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते है ,समानता एवं विकास की बातें करते हैं, वहीं दूसरी तरफ हम अपने बच्चों का बाल विवाह कर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी करते हैं।समाज में व्याप्त बाल विवाह के कई कारण हैं जैसे-दहेज़ प्रथा, सामाजिक कुरीतियाँ ,अशिक्षा और गरीबी आदि। दहेज़ प्रथा के कारण माता-पिता अपने दायित्व से छुटकारा पाने के लिए अपने बच्चों की शादी जल्दी करा देते हैं।साथ ही सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का ठीक से पालन नहीं करना बाल विवाह का एक बड़ा कारण है।बाल-विवाह बच्चों के साथ विश्वास घात करने के बराबर है,जिसे रोकने के लिए समाज के साथ सभी वर्गों के शिक्षित लोगों को आगे आना होगा और बच्चों को उनका अधिकार दिलाना होगा। इसके लिए जरुरी है कि अपनी छोटी सोच को बदलें और बच्चों का भविष्य सवाँरे,तभी हमारा भारत देश महान बन पायेगा ।