Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टिकनारायण प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इचाक प्रखंड के बरका कलान पंचायत के खुतरा गांव में पानी की हो रही किल्लत से परेशान हो कर कई किसानों ने आलू की रोपनी बंद कर दी हैं। किसानों में आलू की खेती के लिए पानी के अभाव होने के कारण इसके ख़राब होने की संभावना बनी हुई हैं। इस कारण उन्हें आधा आलू वापस कर दिया गया। ऐसा कई किसानों के साथ साथ घटित हो रहा हैं, कि जब भी आलू के बारी में पानी पटाने के लिए पानी प्रयोग में लाते हैं तो पानी ज़ल्द ही सूखने लगती हैं। यह देख कर उन्होंने आलू ही रोपना बंद कर दिया हैं। अब किसान उन फसलों को रोप रहे हैं जिसमें पानी का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होता हैं।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इचाक प्रखंड में रोजगार के लिए प्रशिक्षक,प्रशिक्षु,युवाओं,महिलाओं एवं अन्य नागरिक को प्रशिक्षण दे कर रोजगार पाने के लिए तैयार किया जाए।कौशल योजना के तहत ले रहे प्रशिक्षण का कोई लाभ नहीं हो रहा हैं। हज़ारीबाग के अंतर्गत जो भी फॉरम हैं वहाँ मत्स्य पालन,पशु पालन आदि के आधार पर रोजगार हेतु प्रशिक्षित करनी चाहिए।लोगों को इस बारे में सूचित करनी चाहिए जिससे नौजवान अपना स्वरोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने और इस माध्यम से पलायन में कमी भी आए।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इचाक प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने की स्वीकृति मिल गई हैं। परन्तु अब भी सभी निर्माणाधीन व्यवस्था में पाई जा रही हैं। प्रथम में जो स्वीकृति प्रदान की गई थी,इस स्वीकृति में लगभग बरकाकाना पंचायत के अंतर्गत कई आवास अधूरे पड़े हुए हैं। देखा जा रहा हैं कि छत लेवल को न्यूनतम से ऊपर कर लेने के कारण इन्हें निर्माण के बकाया राशि नहीं मिली ।बरसात का मौसम बहुत परेशानियों के साथ गुजरा। कई अधिकारीयों से संपर्क करने के बावजूद कोई कारवाही नहीं हुई।अधूरे निर्माण को पूरी करने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि गरीब लोग पूर्ण रूप से इस योजना का लाभ ले सके। और अच्छा जीवन व्यतीत कर सके ।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इचाक प्रखंड में धान के बदले पुवाल समेत कर किसान संतोष कर रहे हैं। हल्की बारिश होने से कई जगह धान रोपाई का कार्य हुआ था। जिसकी वज़ह से धान एक भी बारी नहीं फूट रहा हैं और इसकी कटाई कर पशुओं का आहार बनाया जा रहा हैं।धान रोपाई में जो खपत हुई हैं उसी में उन्हें संतोष कर रहे हैं।किसानों उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जो बीमा सुरक्षा उन्होंने करवा रखी हैं उसी से उन्हें लाभ मिलेगा।

Download | Download Image | Get Embed Code

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से टेकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जो मज़दूर दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं, वहाँ उनके साथ शोषण व अत्याचार किया जाता हैं और जाति के नाम पर भी उनके साथ भेदभाव होते हैं। इसके कारण प्रवासियों को काफ़ी कठिनाइयाँ आती हैं। अन्य राज्य जाने से उनमें असहजता की भावना आ जाती हैं जिसके कारण वो भेदभाव,शोषण आती होने के भय में अपने जीवन व्यतीत करते हैं। हर राज्य के सरकार को उन्ही के राज्य में रोजगार के माध्यम को बढ़ाना चाहिए ताकि मज़दूर अपने स्थान में अपने लोगों के बीच में कम मज़दूरी में ही सही पर सुरक्षित रह कर शांतिपूर्ण ढंग से कार्य कर सके।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इचाक प्रखंड में खेती बारी करने में हो रही पानी की किल्लत से किसानों में मतभेद उत्त्पन हो रहे हैं।