Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ से राजेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बिष्णुगढ़ प्रखंड के अलपितो पंचायत के अंतर्गत आने वाले हेथली बोदरा गांव के जंगलों में अवैध रूप से हो रही जंगलों की कटाई एवं पर्यावरण को हो रही नुकसान के ख़बर को हज़ारीबाग मोबाइल वाणी व युवा वाणी में प्रसारित किया गया। इसके बाद यह ख़बर वन विभाग एवं वन रक्षा समिति के स्थानीय जन प्रतिनिधि समाज से ही सम्बंधित पदाधिकारी को फॉरवर्ड किया गया। एक सप्ताह के बाद अवैध कटाई पर रोक लगा दी गई।साथ ही वन कर्मी व ग्रामीणों द्वारा आरोपी को बंधक बनाया गया था परन्तु वन विभाग की मिलीभगत से यह मामला को ढक दिया गया था। एक महीना पहले इस खबर को युवा वाणी में प्रसारित कर उच्च पदाधिकारी को यह समाचार सुनाया गया। डी.एफ.ओ द्वारा इस ख़बर को गंभीरतापूर्वक ले कर तुरंत कारवाही की गई तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के विष्णुगढ़ से राजेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं, कि विष्णुगढ़ से भलुआ बकसपुरा की दुरी महज तीन किलोमीटर है। इस तीन किलोमीटर की सड़क बनाने में दो वर्ष बीत गए लेकिन आज भी सड़क निर्माणधीन है। इससे सरकार की कार्यशैली पर ऊँगली उठने का खतरा बना हुआ है। इसकी जायजा लेने कार्यस्थल पर पहुंच कर स्थानीय राहगीरों से बातचीत की गई तो लोगों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले जब प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विष्णुगढ़ से पंडा होते हुए भलुआ बकसपुरा सड़क निर्माण करवाया जा रहा था।उस समय मैपल बोल्डर को सड़क में बिछाया गया और हलकी मात्रा में अलकतरा डाला गया। अंतिम में अलकतरा डाल कर रोलर चलाने का काम बाकी है। आज सड़क की वर्तमान स्थित में सड़क से पूरा रोड़ा निकला हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आवगमन करने में काफी मशक्क्त करना पड़ रहा है। और कहीं भी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे यह जानकारी मिल सके की सड़क का निर्माण कार्य को तुरंत करने की थिति ज्ञात हो। सरकार द्वारा दी गई निर्माण राशि का बंदरबाट हो गया है। इस सड़क से छात्र-छात्रा,ग्रामीण,मरीज अन्य लोगों को बिष्णुगढ हमेशा आना जाना पड़ता है। और इससे काफी परेशानी भी होती है

झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बिष्णुगढ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम बताते हैं, कि बिष्णुगढ प्रखंड के जोगर पंचायत अंतर्गत उच्चाथाना निवासी 68 वर्षिये बुजुर्ग महिला श्री मति गंगिया देवी पति बिलो महतो को कई महीनों से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। पेंशन के लिए कई बार स्थानिये जन प्रतिनिधि को आवेदन भी दिया गया किन्तु कोई परिणाम नहीं निकला। इस मुद्दे पर श्री मति गंगिया देवी से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि तीन से पांच वर्षों से स्थानिये जन प्रतिनिधि केवल आश्वासन देते है की आपका आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा कर दिया गया है।साथ ही आस-पास के कई बुजुर्गों को इसका लाभ मिल रहा है। लेकिन इन्हे नहीं मिल रहा है। जबकि गंगिया देवी का आधार कार्ड,वोटर कार्ड और बैंक खाता में दर्ज जन्म तिथि के अनुसार 68 वर्ष हो रहा है। फिर भी इन्हे लाभ से वंचित रखा गया है। गंगिया देवी ने कई बार आवेदन पत्र आंगनबाड़ी सेविका,मुखिया,पंचायत जनसेवक के पास में भी जमा की हैं। पर केवल आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा। सरकार की विधि व्यवस्था,पदाधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला को पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे मिल रही है। इससे यह साफ़ जानकारी मिलती है, कि सरकार के कर्मी जनता दरबार की प्रक्रिया होती है पर धरातल पर कुछ और ही उतारा जाता है।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बिष्णुगढ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सौर ऊर्जा वर्तमान समय में सस्ता एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा है। इसके उपयोग से पर्यावरण में वायु प्रदूषण,भूमि प्रदूषण,ध्वनि प्रदुषण या अन्य प्रदूषण नहीं होता है। गुजरात कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में सोलर पैनल लगा कर ऊर्जा का निर्माण किया जा रहा है। इससे स्ट्रीट लाइट एवं सौलर लाइट लगा कर क्षेत्र को रौशन एवं पेजल की व्यवस्था की गई है। झारखण्ड सरकार रियाडा कम्पनी से समझौता कर प्रदेश में सौर ऊर्जा को अधिक बढ़वा दे कर विस्तार से काम कर रही है। हमारे झारखण्ड में ऊँचा-निचा पहाड़-पर्वत पेड़ पौधे उपस्थित है इससे उचित प्रयाप्त जगह नहीं मिल पाता है। समुंद्रिये तटिये एवं खुला क्षेत्र रहने के कारण सौलर लाइट लगाने में उचित वातावरण बनता है। पहले मोबाइल के टावर में डीजल की भारी खपत होती थी। लेकिन आज सौर ऊर्जा का प्रचलन तेज होने से करोड़ो लिटर डीजल की बचत हो रही है। अतः किसानों को 10 प्रतिशत राशि में किरोसिन और मोटर पम्प शामिल कर दिए जाने से 2022 तक किसानों की आय में दोगुनी बढ़ोतरी हो जाएगी। आज कई क्षेत्र में चापाकल में भी सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा है

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि जब से देश में स्वच्छ भारत मिशन का अध्ययन चला तब से देश में स्वक्षता के विषय में एक नई सोच उतपन्न हुई है। इसका प्रभाव गांव कस्बों एवं शहरों में देखने को मिला है। रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन,पेट्रोल पम्प,खेल के मैदान,मेला लगने वाले जगहों में अक्सर गंदगी फैली रहती थी। आज लोगों में यह सोच बदला है और गन्दगी के अम्बार में नियंत्रण देखने को मिलने लगा है। आज हर घर में शौचालय बनाने का मुहीम शुरू हो चूका है। परन्तु गांव स्तर में केवल 20 से 30 प्रतिशत ही लोग शौचालय का इस्तेमाल कर रहें हैं।गांव में घरों के समीप शौचालय होना चाहिए जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो सके। किन्तु ऐसा नहीं हुवा है, गांव में अधिकतर शौचालय लोगों के घरों से 100 मीटर की दुरी पर बनाया गया है। जिसका इस्तेमाल लोग आज तक नहीं कर पाएँ हैं। मोदी जी के सरकार बनने से युवाओं के साथ-साथ बच्चों के जहन में सफाई का कीड़ा दौड़ गया है।सरकार द्वारा देश को स्वछ बनाने के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर दिया गया वो पैसे केवल लोगों को जागरूक करने में किया गया जिसका परिणाम सकारात्मक नजर आ रहा है। क्योंकि पहले लोग कचड़ा को जहाँ-तहाँ फैक दिया करते थे लेकिन आज लोग डस्टबिन का इस्तेमाल कपड़े को डालने में करने लगे हैं। यदि डस्टबीन नहीं हैं तो लोग बड़े डब्बे का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इस तरह से हर व्यक्ति के सोच में एक नया बदलाव आया है।