Transcript Unavailable.

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रानीश्वर प्रखंड के वृंदावनी पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरणि में पदस्थापित ANM प्रत्येक दिन नहीं पहुँचने के कारण सवस्थ्य केंद्र प्रतिदिन नहीं खुलता है जिसके कारण तरणि तथा आस पास गांव के लोगो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पता है। ग्रामीणो ने बताया कि वहाँ पदस्थापित ANM सुचित्रा रानी घोष यहाँ केवल टीकाकरण के दिन ही पहुचती है। पंचायत के मुखिया बेनी केप्रा हेमरम ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रानीश्वर को किया है लेकिन तीन से चार महीना बीत जाने के बावजूद चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है।

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की अंचल कार्यालय परिसर में सुबह से शाम तक बिचौलियो का भीड़ लगा रहता है।बिचौलियो द्वारा गांव के ऐसे लोगो का वृधा पेंशन सूचि तैयार किया जा रहा है जिसका उम्र 60वर्ष से कम है।साथ ही यह जानकारी मिली है की उन लोगो के वोटर कार्ड में दर्ज उम्र में छेद छाड़ किया गया है।इस सम्बन्ध में पंचायत के राजस्व कर्मचारियो द्वारा सही जांच नहीं किया जाता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि प्रखंड विकास कार्यालय रानीश्वर में आज नए प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने योगदान किया इसके पहले श्री गोगल कुमार साहेबगंज जिले के कार्यभारी एवं बोरियो में प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रभार में थे। रानीश्वर के प्रखंड पदाधिकारी गौतम कुमार भगत का बोरियो में स्थानांतरण हो गया है।

दुमका,रानीश्वर से शाधन सेन मोबिल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि रानीश्वर में कृषि पदाधिकारी का 2 पद है जो कि 5 वर्षो से रिक्त पड़ा हुआ है। इस पद के रिक्त होने के कारण किशानो को कृषि सम्बंधित कामो में परेशानियो का सामना करना पर रहा है।

दुमका:शाधन सेन ने रानेश्वर,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि खादी और ग्रामोद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतू रानेश्वर समग्र विकास परिषद्,रानेश्वर को नेसनल अवार्ड से सम्मानित किया है.परिषद् के सचिव चंचल पांडा ने 1 मार्च को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में उद्योग मंत्री के हांथो अवार्ड एवं प्रसस्ति पत्र स्वीकार किया। यह अवार्ड खादी और ग्रामोद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतू देश के 6 ज़ोन में 6 संस्थान को वर्ष 2012-2013 के लिया दिया।

जिला दुमका से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि आज प्रखंड विकाश कार्यालय परिसर में मध्य विद्यालय खादिपुर में छात्राओं ने साईकिल नहीं मिलने पर वंहा पर हंगामा किया प्रखंड विकाश कार्यालय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जो छात्राओ ने हंगामा किया इसका सूचि अभी तक जिला से स्वीकृत नहीं हुई है इसलिए उन्हें साईकिल नहीं मिला है।