जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की 24 घंटे बाद bsnl सेवा शुरू हुई रविवार को यह सेवा बंद हो गई थी।

दुमका,रानेस्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उत्क्रमित मध्यविद्यालय जैटाराम में 1तारीख से मध्याहन भोजन बंद हो गया है विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पूर्णिमा मंडल ने बताया की चावल और राशि के आभाव में मध्याहन 1 मार्च से भोजन बंद है. स्कुल में 174 बच्चे है मध्याह्न भोजन के आभाव में बच्चो की उपस्थिति भी कम हो रही है.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गांव में स्वास्थ्य केंद्र के होते हुए भी उसमे स्वस्थ्य सम्बंधित कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है, स्वस्थ्य भवन को लोगो ने अपने निजी हित के लिए प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया है तथा अवैध रूप से कब्ज़ा भी कर लिया है,स्वास्थ्य कर्मी तथा ANM भी केंद्र में देर से आती है, ग्रामीणों को इलाज के लिए गांव के निजी डॉक्टरो पर निर्भर रहना पड़ता है

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहाँ चाहते है की गांव में आँगन वाड़ी केंद्र भवन नहीं बना हुआ है जिस से बच्चो को बैठने की सुविधा तक नहीं है, सेविका बच्चो को अपने ही घर में पढ़ाती है जंहा बसात के दिनो में बहुत ही परेशानी होती है,

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रानीश्वर दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जिले के कई बूथो में लोगो के नाम सूचि में अंकित नही है, इन्होने बताया ऐसे लोग जो मतदान के सन्दर्भ में अस्तित्व में नहीं है उनका नाम हटाया जाना चाहिये,इन्होने बताया जिनका सूचि में नाम गलत अंकित कर दिया गया है उमके नाम को सही करने का कार्य शुरू कर दिया गया है

दुमका,रानेस्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मनरेगा अंतर्गत बीलकांदीपुर पंचायत में श्यामपुर से मेहंदीपुर तक पुस्तक पथ निर्माण कार्य पुन: किया जा रहा है जबकि जिला परशासन के निर्देशानुसार तीन साल से पहले नहीं किया जाना चाहिए अभी 6 माह पूर्व ही उस सड़क पर निर्माण किया गया था बिचौलिये द्वारा फिर से उसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

साधन सेन दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना कहते है की साक्षर भारत के तहत आगामी 9 मार्च को एक जाँच परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिला साक्षरता समिति द्वारा इसकी तैयारी की गई है