जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की लोक सभा चुनाव के मध्य नजर प्रखंड क्षेत्र के 82 बुथो की भोतिक स्थिति का जायजा लेने थाना प्रभारी,एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतेक बुथो का निरक्षण किये।

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बिलकान्दी पंचायत स्थित उत्तक्रमित मध्य विधालय जयताडा एवं प्राथमिक विधालय सहूलिया में चापाकल ख़राब होने स्कूलो में छात्रो को काफी परेशानी हो रही है।कुछ बच्चे नदी के किनारे गढ़े बना कर उस पानी को पीने में मजबूर है।शिक्षको एवं ग्रामीणो ने चापाकल मरम्मत कराने के लिए पेजल स्वक्षता विभाग को जानकारी दिए है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका,रानेस्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड के बंगाली परसा गावं में आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका का पद विगत एक वर्ष से खाली पड़ा है ग्रामीणो द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय में आम सभा कर सहायिका के लिए कई बार आवेदन दिया है फिर भी विभाग द्वारा कोई कारवाई नहीं की. सहायिका के आभाव में आंगनबाड़ी केंद्र का पठन-पाठन ठप है साथ में पोषाहार वितरण भी प्रभावित हो रहा है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

साधन सेन दुमका,रानेश्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के सामने विभिन्न गाव्नो से आई सहियाओ द्वारा मंदी भुगतान को लेकर हंगामा किया गया.प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा ने कहा की प्रभारी की और से कोई भुगतान का प्रावधान नहीं है.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की रामेश्वर थाना क्षेत्र में होली शांति पूर्ण रूप से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक की गई इस बैठक में पुरे गाँव में नजर रखने का निर्णय लिया गया तथा शांति रूप से मानाने का अदेश दिया गया।

जिला दुमका ने रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आठ जोर पंचायत के नान्दना गाँव में भूमि संघ्रक्षण विभाग की ओर से 11लाख रूपए की लागत से सिचाई तालाब की मरम्मत किया जा रहा है।सिचाई तलाब की मरम्मत ग्राम सभा की ओर से कमिटी गठित कर किया जाना था पर बिचौलिये द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम सभा गठित कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिसका ग्राम समिति के द्वारा गठित महिलाओ ने विरोध किया तथा बिचौलिये से कहा की जबतक ग्राम समिति की प्रतिनिती एवं प्रकलित राशि उपलब्ध नहीं कराया जाता है तबतक काम बंद रहेगा।