Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका एवं सहाईका को सरकारी कर्मी का दर्जा दिये जाने कि मांग किया गया है।कर्मचारी यूनियन के अनुसार राज्य में 38432 आंगनबाड़ी केन्द्रो में करीब 76हजार से अधिक सेविका-सहाईका कार्यरत है।और विभाग में सभी कर्मचारी संकारी है लेकिन सेविका एवं सहाईका को न्यूनतम मानदेय ही दिया जाता है।

Transcript Unavailable.

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि गोबिंदपुर गाँव में 10 लाख रु के लागत से पेय जल एवं स्वक्षता बिभाग कि ओर से ग्रामीण पेय जल योजना के तहत ग्रामीणो को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करने कि योजना 5 सालो से अधर में लटका हुआ है। बताते हैं कि गांव में कमिटी गठित कर ये काम कराया जा रहा था पर सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य 5 सालो से लटका हुआ है जिससे ग्रामीण शुद्ध पेय जल से वंचित हैं।

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गैपहाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बिहीन है। यह करीब दो दसक पहले बनाये गए भवन निर्माण कार्य अधूरा रह जाने के कारन भवन ध्वस्त हो गया है। भवन का दरवाजा तथा खिड़की लोगो ने उखाड़ कर ले गया है। स्वास्थ्य केंद्र भाड़े के मकान में चलाया जा रहा है और यह नियमित नहीं चलता है जिसके कारन लोगो को लाभ नहीं मिलता है।

दुमका,रानेश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की रंगलिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में चावल के अभाव से मिड डे मिल बंद है,विद्यार्थियो ने बताया की अभी मुढ़ी दी जाती है इसी कारण अधिकतर बच्चे स्कूल आना बंद कर दिए है और इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रदाधिकारी को देने के वाबजूद अभी तक उस स्कूल में चावल का उपलब्ध नही कराया गया है।

दुमका,रानेश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की दुमका सिउड़ी पथ से जयपाहरी तक बने रास्ते के रंगामतिया गावं के पास एक पुल धस गया है, एक साल पूर्व में वाढ आने के बाद वो पुल धस हो गया था उसके बाद से विभाग द्वारा पुल निर्माण का कोई काम नही हुआ है। ग्रामीणो ने इसकी शिकायत REO विभाग के अधिकारियो से की थी फिर भी पुल का निर्माण नही किया गया, जिसके कारण उन क्षेत्र के लोगो को यातायात करने में परेशानी हो रही है।

दुमका,रानेश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की जिला शिक्षक अधिक्षक मसुधि टूडू आज कुलु गाँधी CRC पहुँच कर वहां स्कूल का निरिक्षण किया तथा शिक्षको को पढाई एवं स्कूल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया इस अवसर पर वहां कुलु गाँधी स्कूल में शिक्षक संगोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षक संघ के नेता बिश्वनाथ गोराय ने संगोष्टी को संबोधित कर कहा की यह आदिवाशी गावं होने के वाबजूद यहाँ के स्कूल के वातावरण काफी अच्छा है,यहाँ के छात्र एवं शिक्षको ने फूलो के पौधे लगाये है तथा ग्रामीणो ने भी स्कूल का संगरक्षण अच्छी तरीके से कर रहे है।