दुमका,रानीश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आसनमनी बाज़ार एवं आसनमनी हटिया में जल निकासी का नाली बंद हो गया है जिससे बरसात एवं चापानलो का पानी सड़को पर बह रहा है जिससे ग्रामीणो को परेसानी हो रहा है। इस पर प्रशाशन के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है।

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आसंमानी बाजार स्थित पशु पालन में एक डॉक्टर थे लेकिन उनका स्थानांतरण हो जाने के बाद बर्षो से डॉक्टर नहीं है।

साधन सेन दुमका,रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड क्षेत्र में सोमवार शाम से बीएसएनएल सेवा ठप है अभी तक सेवा ठीक नहीं किया जा सका है साथ ही पश्चिम बंगाल का नेटवर्क पकड़ने से रोमिंग का पैसा भी कट जा रहा है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका, रानेश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की सदर प्रखंड के मध्य विधालय रानीवाल का हल बेहाल है। वर्ग 1 से 8 तक 372 छात्र छात्राए नामांकित है।पर शिक्षक कमी है।

दुमका:शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कुमीर्दाहा में शिक्षा मित्रो ने अपने लंबित मांगो को लेकर बैठक की जिसमे निर्णय लिया गया कि पारा शिक्षको से हटकर एक अलग संघ का गठन किया जायेगा

दुमका:शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रानेश्वर प्रखंड अंतर्गत बिलकंडी पंचायत के कांजीहाड़ा और जामजोरी गांव में स्वम् सहायता समूह द्वारा संचालित PDS दुकानो का निरिक्षण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा किया। ज्ञात हो कि इन दोनो गाँवो में PDS का दुकान एक बिचौलियो के द्वारा चलाए जाने कि शिकायत ग्रामीणों ने किया था.

दुमका:शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दुमका ज़िला शिक्षा अधीक्षक मसौदी टुडू ने मध्यविद्यालय आसनमनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलो में शिक्षा व्यवस्था और मिड-डे-मिल जी जानकारी ली.

दुमका:शाधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत सभी प्राथमिक और मध्यविद्यालयो में शौचालय बनाए गएँ लेकिन बच्चे प्रयोग में नही ला पा रहे हैं वे बताते हैं कि रानेश्वर प्रखंड अंतर्गत कुल 223 प्राथमिक और मध्यविद्यालय है जिसमे 78 स्कूलो में शौचालय कि स्थिति जर्जर अवस्था में है और शेष में शौचालय बंद रहता है.