Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से समरेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिजली,पानी के बिना लोग काफी परेशान है।बिजली के बिना बच्चो को पढाई करने में दिक्कत होती है और चापाकल ख़राब हो जाने से लोगो को दूर दूर से पानी लाना पड़ता है।
दुमका: लखिन्दर मंडल ने मसलिया प्रखंड, दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मसलिया प्रखंड स्थित विकास भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रगनाकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजन किया।इस बैठक की अध्यक्षता BDO ने किया। कर्मियों को निर्देश दिया गया कि जिन मतदाता का नाम मतदाता सूचि में नहीं है,उनका नाम दर्ज किया जाए और जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है उनका नाम मतदाता सूचि से हटा दिया जाये।
दुमका: लखिन्दर मंडल मसलिया प्रखंड, दुमका से झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मसलिया प्रखंड के टोंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया-बाज़ार एवं गाँव में इन दिनों अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। इस तरह से खुले-आम हो रहे शराब की बिक्री से राहगीरों खास कर महिला एवं स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पद रही है। इस गाँव में इस तरह का कार्य गाँव के ही कुछ दबंग लोगो द्वारा किया जा रहा है। इस गाँव में हो रहे अवैध शराब की ब्रिक्री को लेकर स्थानीय लोगो में काफी रोष है लेकिन गौर करने वाली बात तो यह है कि यह काम खुले-आम हो रहा है इसके बावजूद प्रशासन की नज़र इस ओर नहीं है।
दुमका से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की मध्य विद्यालय में mdm का राशन वितरण किया गया। गोदाम प्रभारी ने बताया की इस माह 100 क्विंटल चावल का ही वितरण किया जा रहा है क्यों की वितरण सूचि में ऐसे विद्यालयो का नाम है जो बंद है परन्तु mdm का राशन दिया जा रहा है
दुमका: लखिन्दर मंडल ने मसलिया प्रखंड,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मसलिया प्रखंड के दलाही पंचायत अंतर्गत मधुवत गांव की डीलर अनीता हासदा द्वारा पिछले वर्ष अक्टूबर 2013 को BPL कार्ड धारियों का 36 क्यूंटल अनाज कार्ड धारियों के बीच वितरण नहीं किया गया और डीलर द्वारा राशन का कालाबाज़ारी किया गया। इसकी शिकायत तत्कालीन BDO अरविन्द कुमार ओझा और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर डीलर अनीता हसदा के खिलाफ मसलिया थाना में केश दर्ज किया गया। इस शिकायत पर मसलिया पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छानबीन शुरू किया। लम्बे समय के बाद सोमवार को मसलिया थाना पुलिस ने डीलर के पैतृक गांव से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
लखीन्द्र मंडल साथ में ग्वाललातु के ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद मांझी दुमका,मसलिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ग्वाललातु के झगडे टोला से उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याहन भोजन दो माह से बंद है साथ ही किचन शेड का निर्माण किया जा रहा है उसके लिए जो भी सामग्री दी जा रही है वह घटिया सामग्री है इसके अलावा शिक्षक बच्चो की पढाई पर ध्यान नहीं देते इस कारण बच्चो की उपस्थिति कम हो गयी है इसके लिए प्रखंड स्तर पर बीओ को आवेदन भी दिए पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल साथ में नाला प्रखंड के ग्रामीण है जो जामताड़ा के नाला प्रखंड की जानकारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से दे रहे है बता रहे है की नाला प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में वर्तमान में चार चिकित्सक पद है जिनमे से मात्र दो डाक्टर उपलब्ध है और दो डाक्टर के पद रिक्त है. यहाँ पर महिला चिकित्सक की मांग काफी पुरानी है. जिसकी वजह से खास कर महिला मरीजो को काफी परेशानी होती है उन्हें पश्चिम बंगाल जाना पड़ता है.अगर यहाँ पर महिला डाक्टर पदस्थापित हो जाती है तो यहाँ के क्षेत्र के लोगो के लिए काफी अच्छा होता है.
जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से प्रखंड से लखिन्दर मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मसलिया प्रखंड में बिगत 3 वर्ष से सहिया का पद रिक्त है ग्रामीणों के अनुशार महिलाओ को ना ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिला है।