लखींद्र मंडल जिला दुमका प्रखंड मसलिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की आज प्रखंड क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रो में माँ विप्तारिणी की पूजा बड़े धूम-धाम से हो रही है
लखींद्र मंडल जिला दुमका प्रखंड मसलिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सुनत्ता गावं में पानी टंकी की प्लेट चोरी होने से पानी की सप्लाई बंद हो गयी है जल साहिया पिंकी देवी ने इस सम्बन्ध में मसलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है छह प्लेटो की कीमत करीबन 60 हजार आंकी गयी है.
लखींद्र मंडल दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पिछले 2 सालो से ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के कारण बिजली सेवा ठप है इस पर मुख्या ने इसकी शिकायत की है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Transcript Unavailable.
दुमका: लखिन्दर मंडल ने मसलिया प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मसलिया प्रखंड स्थित मनोहर चौक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण होने के बावजूद एएनएम को सुपुर्द नहीं किये जाये के कारन पेड़ के नीचे संचालन का काम करना पड़ रहा है। एएनएम ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र मनोहर चौक का भवन निर्माण एक साल पूर्व ही किया जा चूका है पर सुपुर्द नहीं किये जाये के कारन पेड़ के नीचे संचालन का काम करना पड़ रहा है।
दुमका: लखिन्दर मंडल ने मसलिया प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मसलिया प्रखंड के खारमानी मध्यविद्यालय में पिछले 17 दिनों से मध्यान भोजन बंद है। इस विद्यालय में स्कूली बच्चो की संख्या 328 है लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में मध्यान भोजन के लिए न राशि मिली है और न ही चावल आपूर्ति की गई। स्कूल में मध्यान भोजन बंद होने कारन स्कूल में बच्चो की उपस्थित कम रहती है। अत: शिक्षा विभाग से अपील है कि स्कुल में जल्द से जल्द चावल या राशि आवंटन करे ताकि सुचारू रूप से मध्यान भोजन का लाभ बच्चो को मिल सके।
जिला दुमका प्रखंड मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम जानकारी दे रहे है की मसलिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आज पारा शिक्षको का मासिक गुरु गोष्ठी चल रही है. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीपीओ मोहन ठाकुर ने किया।
जिला दुमका के मसलियां प्रखंड से लखिन्दर मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दुमका नाला मुख्य मार्ग पर ऑटो दुर्घटना में एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई इसकी जानकारी लोगो ने पुलिस को दिया।
दुमका से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम कहना चाहते है की आज जगन्नाथ पूजा के महोत्सव पर धूम-धाम से रथ यात्रा निकाली गई
Transcript Unavailable.