दुमका:लखिन्दर मंडल ने मसलिया प्रखंड, दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित विकाश भवन में प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने शिक्षा कर्मियों एवं BLO कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस बैठक में कर्मचारियों को जानकारी दी गई और कहा गया की वे छूटे हुवे मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ें और मृत मतदाता का का नाम वोटर लिस्ट से नाम हटायें।
लखीन्द्र मंडल दुमका,मसलिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड मुख्यालय स्थित दलाही मध्य विद्यालय में शिक्षको की कमी के कारण पठन-पाठन की वयवस्था लचर हो गयी है मात्र 5 शिक्षक के भरोसे 835 बच्चे को पढाया जा रहा है साथ ही मध्याहन भोजन की स्थिती भी ठीक नहीं है ना ही अधिकारियो ने और ना ही जनप्रतिनिधियो ने इसकी सुध ली है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला दुमका से साधन सेन मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रानेश्वर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गाँव के चौकीदार दया मय का आज सदर अस्पताल में इलाज के कर्म में मौत हो गई है,26 मई को वह तानव में आकर खुद को आग लगा लिया था,पूरी तरह झुलश जाने के कारण उसे चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। थाना से मिली जानकारी के अनुसार वो किसी महाजन से क़र्ज़ लिया था उसके बाद से वह तनाव में रहता था।
दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में शिक्षको की मासिक गुरु गोष्ठी हो रही है जिसमे मध्याहन भोजन और नए स्त्र में बच्चो के नामंकन की स्थिती पर चर्चा की गयी.
दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मसलिया प्रखंड अंतर्गत 204 गावं में आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमे से करीबन 197 आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका कार्यरत है पर 198 केन्द्रों में सहायिका का पद खली पड़ा है विभिन्न कारणों से अत: विभाग जल्द सहायिका का पदों पर नियुक्ति की जाए.
दुमका जिले के मसलिया प्रखंड से कमलेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मसलिया प्रखंड अंतर्गत डूमरी पंचायत के मुखियाप्नी भूमिका नहीं निभा रहे हैं। इस पंचायत के लाखिबाद
दुमका,मसलिया से कमलेश कुमार झा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि उनके गाँव में बिजली की समस्या बहोत बढ़ गयी है। साथ ही साथ गाँव का सारा चापानल भी ख़राब पड़ा हुआ है। अतः ये झारखण्ड सरकार से अनुरोध करते है कि इन समस्याओ से लोगो को निजत दिलवाए।
दुमका:लखिन्दर मंडल ने मसलिया दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मसलिया प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में आज पंचायत समिति की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने किया, इस बैठक में सभी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।