Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

पलामू: राजमणि यादव ने लेस्लीगंज पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए पंचायती राज्य व्यवस्था से सम्बंधित नवीन कुमार शर्मा से बातचीत की जिसमे उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को २ साल पुरे हो गए लेकिन राज्य में कुछ खास बदलाव देखने को नही मिल रहा है, वे कहते हैं कि मेरे पंचायत चोड़ा के मुखिया एक महिला है लेकिन उनके पति के द्वारा ही काम- काज देखा जाता है. मुखिया खुद पर निर्भर नही हैं.वे कहते हैं कि मनरेगा में भरी गड़बड़ियाँ हैं यहाँ पर ठेकेदार द्वारा मजदूरों का जॉब कार्ड ले लिया जाता है और पैसों की अवैध निकासी कर ली जाती है.इस पर शिकायत भी किया जा चूका है लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नही हो रहा है. इसके लिए मुखिया को ध्यान देना चाहिए.

Rajmani Yadav from Lesliganj, Palamu called up to share a self composed song on Traditional Water Conservation Methods. In the song, he sings about the traditional processes of harvesting Rainwater, building check dams, Ponds for conserving water. In the end he concludes the song by giving his opinion about the Industries freely discharging poisonous effluents in the water bodies, thus causing water pollution.

राजहरा लेस्लीगंज पलामू से राजमणि यादव जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर महिलाओं के सम्बन्ध में बताया की महिला और पुरुष की समाज और परिवार के विकास में अहम भूमिका होती हैं जिस तरह किसी गाड़ी को चलने के लिए उसके सारे पहियों को ठीक होना आवश्यक हैं उसी प्रकार किसी भी समाज और परिवार के विकास के लिए महिला और पुरुष का परस्पर भागीदारी भी होनी आवश्यक हैं.मगर आज महिलओं को आगे आने में तो पुरुष बाधक हैं ही.महिलायें भी परस्पर की भागीधारी निभाती हैं. जिस तरह छोटी मछली बड़ी मछली से परेशान रहती हैं उसी तरह महिला भी महिला से परेशान रहती हैं. आज समाज की रुढ़िवादी परम्परा में महिलायें जकड के रह गई हैं मगर उन्हें आगे आना होगा और अपनी उपयोगिता को साबित करनी होगी.आज महिला और पुरुष अपने अपने कार्यो को बाट कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लेते हैं मगर महिलायें अपने कार्यो को करते हुए भी पुरुषो के कार्यो में हाथ बाटती है और इस तरह महिलायं पुरुषो से ज्यादा काम करती हैं.यहाँ तक की अपने बचे हुए वक़्त में भी अर्थोपर्जन का कार्य करती हैं जैसे सिलाई बुनाई इत्यादि. आज के युग में महिलायं किसी भी रूप में पुरुषो से कम नहीं हैं बस जरुरत हैं शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने की.

ग्राम रजहरा लेस्लीगंज पलामू से राजमणि यादव जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया पे बंगलौर की पत्रिका के पाठको को बधाई देते हुए झारखण्ड की भौगोलिक स्थिति से अवगत करते हुए जल सरक्षण के उपायों के बारे में बताया. यहाँ की जमीन कहीं समतल तो कहीं ढलाऊँ तो कही की जमीन ऊँची होने के कारण पानी का सरक्षण करने में पारंपरिक विधिय सहायक साबित होती हैं जैसे छोटी छोटी नदियों में चेकडेम पोखर, तालाब बना कर पानी का सरक्षण किया जाता हैं.वैज्ञानिक प्रगति में भी झारखण्ड के लोगो का भी सकारात्मक पहल किया गया हैं बड़े बड़े भवनों के ऊपर से गुजरने वाला पानी को भी सरंक्षित किया जाता हैं और इस जल को परिष्कृत कर प्रयोग में लाया जाता हैं. पेड़ पौधे भी जल सरक्षण में सहायक हैं. झारखण्ड में अधिक कल कारखाने नदियो के किनारे ही लगाये गए हैं जिससे की उनका कचरा नदियों में बहा दिया जाता हैं जिससे नदी का पानी प्रदुषित हो रहा हैं.

Pushing the idea of Women's Empowerment via his self composed song on Jharkhand Mobile Vaani, Rajmani Yadav from Lesliganj Block of Palamu District pushes women to step out of Purdah, get educated, break all barriers and fight for their rights.

Rajmani Yadav from Palamu district called to inform about the demise of a migrant labour Bhunias Mahto in Delhi. He concludes with an appeal to the Jharkhand government to bear compensation to the keens of Bhunias Mahto who migrated to Delhi in search of employment. Migration being the cause behind the unfortunate demise of the labour, this should be taken as an warning bell by the government and work towards keeping a check.

Download | | Get Embed Code

Arayan Prakash from Lesliganj, Palamu district called to share a joke with the listeners of JMR.

पलामू: लेस्लिगंज,पलामू से अमित कुमार रजक ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कविता प्रस्तुत किया है.