पलामू लेस्लीगंज से आर्यन प्रकाश ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक चुटकुला प्रस्तुत किया.

पलामू लेस्लीगंज से राजमणि यादव जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर राज कुमार जी द्वारा पूछे गए प्रश्न की सराहना करते हुए जवाब दिया की दुनिया की सबसे लम्बी नदी नील की नदी हैं जो विक्टोरिया झील से निकलकर भूमध्यसागर में जाकर मिलती हैं एवं जिसकी लम्बाई ६६९० किलोमीटर हैं जो की अफ्रीका में हैं.

पलामू: राजमणि यादव ने लेस्लीगंज, पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पूजा देवी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर कहते हैं कि यूनिसेफ द्वारा जो प्रशिक्षण दी जा रही यह बहुत ही लाभदायक साबित होगा साहियाओं के लिए उन्होंने सहिया प्रशिक्षक का स्वागत करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही अच्छी है. साथ ही वे सहिया बहनों से अनुरोध करते हैं कि प्रशिक्षण का लाभ उठायें और गाँव-गाँव में लोगो के बीच डायरिया जैसे बीमारी और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएं

पलामू: राजमणि यादव ने लेस्लीगंज, पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे शिवपूजन हजारी द्वार प्रस्तुत रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि केवल भारडीह में नही बल्कि पुरे झारखण्ड में मनरेगा जैसे महत्त्वकांक्षी योजना को असफल करने के पीछे लगे हुए हैं, अधिकारीयों को सिर्फ कमीशन से मतलब रहता है.यही वजह है कि आज मनरेगा जैसे महत्त्वकांक्षी योजना का लाभ जरुरतमंद लोगो को नही मिल पा रहा है अगर ऐसी ही स्थिति रही तो यहाँ से गरीबी और पलायन नही रुकेगी. वे कहते हैं कि मनरेगा मजदूर काम के लिए आवेदन दें और उसका रेसिविंग अवश्य लें और अगर १५ दिन के अन्दर काम मुहैया नही कराइ जाती है तो इसके बेरोजगारी भत्ता का दावा करें साथ ही सूचना का अधिकार कानून का प्रयोग करे मजदूर.

राजमणि यादव पलामू लेस्लीगंज से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रहे खबर झारखण्ड के श्रम आयुक्त श्री सुनील कुमार जी के बातो को सुना एवं बधाई देते हुए उन्होंने कहा की पलायित मजदूरो को यह सुनिश्चित करे की पलायन से पूर्व पंजीकरण जरुर कराये अपने पंचायत में ताकि पलायन के दौरान आने वाली परेशानियों से बचा जा सके. पलायित मजदुर जागरूकता की कमी के कारन पंजीकरण नहीं करते जिस कारन उन्हें परेशानोयों का सामना करना पड़ता हैं. पंजीकरण न कराने की दूसरी वजह हैं सरकार के द्वारा नियम तो बनाये जाते हैं मगर उनका पालन नहीं हो पाता हैं जिस तरह मनरेगा के नियम तो बने हैं मगर उनका कितना पालन होता हैं यह हम सभी जानते हैं उसी तरह पंजीकरण के भी कानून बने हैं मगर उनका पालन नहीं होता है. आज जरुरत हैं इस नियन को और भी कठोर बनाने की ताकि पलायित मजदुर पलायन से पूर्व अपना पंजीकरण जरुर करवाये.

ग्राम राजहरा लेस्लीगंज पलामु से राजमणि यादव जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पलामू जिला का हाल छल बताते हुए कहते हैं की पलामू जिला में जाति एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नोटरी से अभीप्रमाणित करवाना पड़ता हैं. जिसमे उनका कहना हैं की हम जिस गाव में रहते हैं हमारे घर को जानते हैं जिसे हमारे जन प्रतिनिधि जानते हैं एवं राज्स्व कर्मचारी जानते हैं जिसमे इनके प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार जाति एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र निर्गत करना चाहिए लेकिन प्रखंड के अधिकारिओं के द्वारा नोटरी से अभीप्रमाणित पत्र को मांगते हैं जिसके नहीं रहने पर वे फॉर्म को वापस करदेते हैं. राजमणि जी उन सारे अधिकारीयों से यह प्रश्न पूछना कहते हैं की आखिर जो हने जानते हैं उनके केवल अभीप्रमाणित पत्र से जाति एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र निर्गत कर देते हैं. उन्होंने सुझाव दिया हैं की नोटरी से अभीप्रमाणित इस वयवस्था को हटा कर जन प्रतिनिधयों को प्राथमिकता देनी होगी.

Palamu: Iqbal Ahmed called from Lesliganj, Palamu to share his comment on the report of Panchayat office remaining closed in Palamu region. He nodded to the fact that the Panchayat offices do remain closed without caring to the woes of the visitors.

Palamu: Rajmani Yadav called from Lesliganj, Palamu to update about the offices of Rajhara panchayat remaining closed for MNREGA day on the 2nd April. The office is suppose to be a place for public visit three days a week but this has never brought to practice. The villagers constantly see locked doors of the panchayat office.

Transcript Unavailable.

Rajmani Yadav from Rajhara village, Lesliganj block, Palamu district called up to inform the listeners of JMV about the Holi Celebrations in Lesliganj and a variety of events that happen in their area around that time. He also pleaded to the people to not to play Holi forcefully with someone or burn crackers with the intention of harming some one.