पलामू: लेस्लीगंज प्रखंड के रजहरा गाँव से बिपिन कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि राजहरा गाँव में बिजली समस्या व्याप्त हैं, उन्होंने बताया कि यहाँ बिजली के खम्भे और तार तो लगाये गए हैं लिकिन बिजली की सुविधा नही है. बिजली नही रहने के कारन से छात्र-छात्राओं को पढ़ने में काफी परेशानी होती है.अत: वे झारखण्ड सरकार और बिजली विभाग से अनुरोध करते हैं कि यहाँ पर नियमित रूप दी जाए ताकि लोगो को बिजली की समस्या से निजात मिल सके.
Rajmani Yadav from Lesliganj, Palamu called to share with the listeners of JMR, a vivid scenario as to how the political parties work. Political parties are considered to be in existence for the common public, as it is the masses who elects their representatives. He very precisely said that the common people are manipulated every now and then by the political parties. Another trend which disturbs the smooth functioning of the regular life of the people is "Bandh", but while bandh is called the common people are the worst sufferers which no one realises.
पलामू: लेस्लीगंज, पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि किसानों के विकास को ध्यान में रख कर सरकार नद्वारा धान क्रय केंद का संचालन किया गया. जिसमे वर्तमान समय में १२८० रूपए प्रति क्विंटल दर निर्धारित हैं लेकिन डीलरों द्वारा ११०० के दर से धान खरीद रहे इतना ही नही किसान को ही बोरा, क्रय केंद्र तक धान पहुँचाने का भाड़ा, प्रति क्विंटल पर दो किलो धान ज्यादा का खर्चा किसानों को हो वहन करना पड़ रहा है.जबकि इस ओर प्रशासन का ध्यान नही है.इस तरह से किसानों लाभ होने के बजाए असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
पलामू: लेस्लीगंज,पलामू से आँचल कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया है.
पलामू: आज विश्व रेडिओ दिवस के अवसर पर विकाश पांडे धावाडीह,लेस्लीगंज,पलामू से कहते हैं कि रेडिओं जनसंचार का एक सशक्त माध्यम है. इससे लोगो को तरह-तरह की ढेरों जानकारियां मिलती है. मनोरंजन के साथ-साथ भिन्न- भिन्न क्षेत्रोंके समाचार मिल जाता है.वे लोगो ले अपील करते हैं कि लोगो को रेडिओ सुनना चाहिए.
Rajmani Yadav from Lesliganj block of Palamu district called to inform the listeners of JMR about the adivashi maha khumba mela. He said that, this celebration is done to mark the successful rule of King Madnirai, who was very popular among the people. He said that ruins of Kings rule can be still seen in the Fort of Palamu. He also informed that, all the people of the area take part in the celebration, as they still feel linked to the goodness of King Madnirai of Palamu.
पलामू: लेस्लीगंज,पलामू से राजमणि यादव ने पलायन को लेकर जीतन भुइयां जी से बातचीत की है जिसमे उन्होंने बतया कि यहाँ पर काम नही मिलता है तो मज़बूरी में पलायन करना पड़ता है।पलायन करने से कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि पलायन करने के बाद भी परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होता है।
पलामू: लेस्लीगंज ,पलामू से राजमणि यादव ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पलायन के बारे में अपने अनुभव बताते हुए कहतें हैं राज्य से आज बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं इसके पीछे कई कारण है जिसमे -1.कार्य का आभाव ,2.आर्थिक तंगी, 3. स्वरोजगार हेतू पूंजी का आभाव ,4.अधिक दैनिक मजदूरी का उद्देश्य, 5.हैण्ड टेकनिक का आभाव,6. मंरेगा का नियमों की जानकारी न होना, 7. सरकारी कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार,8. गाँवों में गुणवतापूर्ण शिक्षा का आभाव,9. ग्रामीण क्षेत्रों में कम करने में अरुचि और 10. पलायन करना लोगो का फैशन बन गया है। आगे वे बताते हैं कि पलायन करने वाले लोगो को तरह- तरह के शारीरिक और मानशिक प्रताड़ना सहना पड़ता है, इतना ही नही पलायित करने वालों की पीढ़ी दर पीढ़ी इसका शिकार होते हैं। और किसी भी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ नही उठा पते है, वे पलायन रोकने के लिए उपाए बताते हुए कहते है कि इस समय सरकार द्वारा चलाये जा रहे एक महत्त्वकांक्षी योजना है मनरेगा। वे कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर पलायन करने से पहले लोगो को जिला में श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराये। पलायन रोकने के लिए सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जाये।
पलामू: लेस्लीगंज पलामू से राजमणि यादव ने उनके द्वारा झारखण्ड मोबाइल रेडिओ के लिए सुझाये गए नया नाम को लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद किये जाने पर उन्होंने सभी श्रोताओं को आभार प्रकट किया है।
Rajmani Yadav from Lesliganj, Palamu called to wish the listeners on the occasion of Republic Day. He paid his tribute to all the freedom fighters who laid there life to protect our country.