कुसुम कुमारी द्वारा जामताड़ा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया गया

जामतारा से अरविन्द रजक झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि नारायणपुर में करोडो ररुपये कि लागत से जल परियोजना का निर्माण किया गया था पर विभागीय उदासीनता कि लापरवाही के कारण नेशनल हाइवे पर निर्माणित जल परियोजना से 24 गावो को पानी देने कि योजना थी पर वो अधर में लटका हुआ है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला जामतारा से अरविन्द ओझा साथ जगदिश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से यह मांग करते है की सरकार सभी आन्दोलन कारियो को मुवावजा दे। क्योकि सरकार यह ऐलान किये थे की तीन माह से पूर्व है उसे 5000रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

जिला जामतारा से शैलेन्द्र सिन्हा साथ आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के प्रशिक्षक ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आर्ट ऑफ़ लिविंग कोर्ष की पढाई होती है। और लोगो को बताया जाता है की किस प्रकार से वे अपने स्वास्थ को ठीक रखा जा सकता है। जो काफी लाभकारी होता है।

जिला जम्तारा से अरविन्द कुमार ओझा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जिले की मुख्य समस्या सदर अस्पताल में है जहां महिला चिकित्सक के अभाव में दो माह से सिजिरियन अभिभावित है।जिसके कारन प्रतिमाह ५०-६० महिलाए निजी नर्सिंगहोम में शोषण के शिकार हो रही है। प्रसाशन द्वारा पहल करने के बाद भी कोई वेवस्था नहीं हो रही है।और एनी अस्पताल में गरीब महिलाओ से रुपए की मांग की जाती है।

जिला जामतारा से काली कुमार घोष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जामतारा जिले में गांव वाली महिलाओ के लिए स्वास्थ केन्द्र में किसी प्रकार कि सुविधा नहीं मिलती है प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो में डॉक्टरो,नर्स कि उपस्थिति नहीं के बराबर रहती है।साहियाए भी अपना कार्य सही रूप से नहीं करती है। प्रशासन द्वारा बात करने पर केवल अस्वासन दिया कोई सहायता नहीं मिलती है।

जिला जामताड़ा से अविनाश कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि यातायात कि काफी बड़ी समस्या शहर से गांव कि दुरी 8किलोमीटर कि है।लेकिन वहा तक जाने कि कोई सुविधा नहीं है।और इस समस्या को जनप्रति भी कोई मदद नहीं करते है।लोगो को स्टेशन के लिए मधुपुर जाना पड़ता है। स्वास्थ केन्द्रो में भी डॉक्टरो कि घोर अभाव है।लोगो को इलाज के लिए अन्य जिले में जाना पड़ता है।