Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जामताड़ा से अरविन्द ओझा साथ में शशिभूषणगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि आज जामताड़ा में रेड क्रॉस में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित मुखिया और ग्राम प्रधानो को आमंत्रित किया गया था जिसमे उन्हें पेशा कानून क्या है और उसके अंतर्गत psp कार्यक्रम क्या है और पूर्व नियोजित कार्यक्रमो कि कितनी समझ है.
जामताड़ा से अरविन्द ओझा साथ में नलिन मुर्मू झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि पारा शिक्षक के भरोसे झारखण्ड के स्कुल चल रहे है पर इनका मानदेय में बढ़ोतरी नहीं कि जा रही है सरकारी शिक्षक जितना कार्य करते है उनके बराबर ही परा शिक्षक भी कार्य करते है पर वेतन में जमींन-आसमान का अंतर है अत:सरकार को इसपर विचार करते हुए जल्द से जल्द करवाई करनी चाहिए।
जामताड़ा से अरविन्द ओझा साथ में कुणाल राजेश झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि मनरेगा कर्मियो कि धरना-प्रदर्शन आज दिनभर समहरणालय परिसर में जारी रहा.राजेश जी कहते है कि ये करीब 6 वर्षो से कार्य कर रहे है और इनसे उच्च स्तरीय मनरेगा कर्मियो का वेतन दोगुना बढ़ाया गया पर इनका नहीं बढ़ाया गया अत:सरकार मानदेय में बढोतरी नहीं करती है तो ये अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करेंगे।
जामताड़ा से अरविन्द ओझा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि जामताड़ा दबंगो द्वारा बालू घाटो से अवैध वसूली जारी है जिससे सरकार को करोडो रुपये का नुकशान हो रहा है अत:प्रशासन और सरकार इसपर कड़ी कारवाई कि जाये।
जिला जामतारा से अरविंद ओझा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सड़क दुर्घटना में प्रखंड कर्मी घायल हो गए वे प्रखंड कार्यालय में कार्यरत है।इनकी पहचान श्री चांद हेमरम नाम से किया गया।इनकी प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में होने के बावजूद बेहतर इलाज के लिए धनबाद अस्पताल में रेफर कर दिया गया दूसरी और जनप्रतिनिधीयो का प्रखंड स्तरीय बैठक का दौर जारी है।
जिला जामतारा से मुकेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिला के विधुति विभाग के अधिकारी को यह अवगत कराते है कि। जामतारा में बिजली कि समस्या काफी बढ़ गई है। जिस कारन लोगो को काफी परेशानी होती है अत:बिजली कि समस्या को दूर कि जाए।
कुसुम कुमारी द्वारा जामताड़ा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया गया