Transcript Unavailable.
रामगढ: नकारी कालोनी रामगढ से पायल कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि पिछले काफी दिनो से कॉलेज में शिक्षकों और कॉलेज कर्मियों की हड़ताल चल रही है जिसके कारण छात्रों को फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही है। अत: सरकार से अनुरोध करतीं हैं की हड़ताल को समाप्त करने की कोई पहल की जाये ताकि छत्रों का फॉर्म भरा सके और हमलोगों का समय बर्बाद न हो।
रामगढ़: रामगढ जिला से डॉ आशीष ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओं को बताया कि रामगढ जिला के बड़का सियाल,नकारी कालोनी आदि क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति बंद है। जलापूर्ति में आ रही बाधा का मुख्य कारण है बिजली का न होना यहाँ पर ट्रांसफार्मर जल जाने की बिजली नही है। लेकिन सबसे बड़ी अफ़सोस की बात तो यह है कि सीसीएल की और से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। यहाँ पर जलापूर्ति के साथ- साथ बिजली आपूर्ति भी थप पड़ा है। जिससे बच्चों को पढाई करने में काफी परेशानी हो रही है। अत: वे सीसीएल के प्रबंधक गोपाल सिंह से अनुरोध करते हैं की यह पर जलापूर्ति की जाये।
Dr. Ashish from Patratu block of Ramgarh district called up to inform that a condolence meeting was held in the memory of Previous PM I.K.Gujaral. This was organised in the main office of Coal Mine Workers Union's.
रामगढ:रामगढ से डॉ.आशीष ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर फोन किया और वे कहतें हैं कि आज पेट्रोल- डीजल का मूल्य में इतनी वृद्धि हो गई है कि हर चीज मंहगा हो गया है. पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि होने से यात्री किराया में दोगुना बढ़ोतरी हो गई है.वे कहते हैं कि इस बात का अंदाजा हमे तब हुआ जब रामगढ से रांची का सफ़र करने के पहले से दुगुना लिया गया.रामगढ से रांची कियरा जहाँ पहले २०-से २५ रुपये होती वाही आज पुरे ४० रुपये लिया जाता है. अत: झारखण्ड सरकार से अनुरोध करतें है कि इन समस्याओं से आम जनता बचने के सरकार को सरकारी बस चलाये जाने चाहिए .
रामगढ: रामगढ जिला से डॉ आशीष ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओं को बताया कि इस समय 56 सम्बन्ध कॉलेज के शिक्षक हड़ताल में लाचे गए है शिक्षकों की हड़ताल का आज 8वां दिन है। जिसके कारन बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इनके हड़ताल में चले जाने के से इन्टर के परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने के समय काफी परेशानी होती है। वे कहते हैं कि इससे पहले भी शिक्षक हड़ताल में गए थे तब सरकार ने इन 56 सम्बन्ध महाविद्यालाओं को सरकारी करने की बात कहे थी लेकिन अभी तक इस पर कोई कदम नही उठाई गई है। अत: सरकार से अनुरोध है कि सरकार हड़ताली शिक्षकों की मांगों को मान ले ताकि शिक्षकों की हड़ताल समाप्त हो।
Dr Ashish from Ramgarh called in to inform about Gulkonda's Raninagar Glass Factory. He said this factory had been shut down from 2005 which was opened again for a brief period in 2010. He said this shutdown has affected the lives of the people working in this factory. The workers became financially weak due to which their families are also suffering. So, he requested the government to look into the matter and try and start the factory again so that the villagers can lead a good life.
Dr. Ashish from Ramgarh called to complain about the mismanagement in the State Bank. He said that from opening a new account to withdrawal of money, bribe needs to be provided otherwise the employee donot provide their services.He said that from the Chief manager to the other employees are all corrupted.He requested the government to look into the matter.
Dr. Ashish from Patratu block of Ramgarh district called to inform about the load- shedding. He said the timing should be changed as the children have a lot of problem in their studies as without light it is difficult to study.So, he requested the Electricity Department to look into the matter.
रामगढ: नकारी कालोनी, रामगढ के वीरेन्द्र कुमार भगत इस समय बोध गया में हैं और उन्होंने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को वहां से बताया कि यहाँ पर निशुल्क मोतिया बिंद का ऑपरेशन चल रहा है। और यहाँ पर काफी अच्छी व्यवस्था की गई है प्रत्येक दिन लगभग 1000 मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है , यहाँ पर मरीजों को खाने पीने , दावा, चश्मा आदि सब कुछ निशुल्क दिया जा रहा है। वे कहतें हैं कि यहाँ जैसा सुविधा पुरे झारखण्ड बिहार में कही नही दिया जाता है.यह ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है जिसमे थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया डॉक्टर आये हुए है। यह कार्य जनवरी तक चलेगा।