रामगढ़: डॉ. आशीष ने पतरातू, रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज ११ केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से कोल् इण्डिया के निजीकरण के विरुद्ध में भारत बंद रहा इस बंद से सीसीएल क्षेत्र में उत्पादन ठप रहा.प्रमुख ट्रेड यूनियन सीटू,एटक, इंटक और भारतीय मजदूर संघ समेत ११ केन्द्रीय ट्रेड यूनियन ने इस बंद के लिए मजदूरों का समर्थन किया और बधाई दिया.
रामगढ़: डॉ.आशीष ने पतरातू, रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड के नकारी ए.के पंचायत में अभी तक आधार कार्ड बनना आरंभ नही हुआ हैं, जिससे यहाँ के लोग चिंतित हैं चूँकि स्कूलों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इस बारे में रामगढ़ जिला उपायुक्त से बात की गई है लेकिन इसके बाद भी यह कार्य शुरू नही हुआ है. जबकि आस-पास के पंचायतों में आधार कार्ड बन गया है.
रामगढ़: आज विश्व रेडियो दिवस है। इस अवसर पर डॉ . आशीष ने रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते हैं कि रेडिओ मनोरंजन के साथ-साथ समाचार संकलन का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है इससे देश-विदेश , शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि से जुड़े समाचार श्रोताओं को प्राप्त हो जाता है। वे झारखण्ड मोबाइल वाणी की सराहना करते हुए कहते हैं कि झारखण्ड मोबाइल वाणी ग्रामीणों के लिए रेडिओ की भांति बहुत ही अच्छा माध्यम साबित हुआ है। इसके माध्यम से लोगों को ढेरों जानकारियां प्राप्त हो रही है। लोग इसके माध्यम से अपनी समस्याओं को लोगो तक पहुँचा रहे है और काफी हद तक इसका समाधान भी हो रहा है। उदहारणस्वरुप सामने है बिहार के मुंगेर जिला जहाँ की समस्या डॉ .आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर दिया था और उसका अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है।
रामगढ़: डॉ.आशीष ने पतरातू, रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध करते हुए कहते हैं कि बरकाकाना रेलवे स्टेशन से बिहार के तमाम जिलों के लिए नई ट्रेन चलाई जाये. वे कहते हैं कि बिहार के विभिन्न जिलों से झारखण्ड के पतरातू,कोयलांचल रजरप्पा, सौंदा, कुजू आदि जगहों पर आकर लोग काम करते हैं जिससे लोगो को आने जाने में परेशानी होती हैं.अत: सरकार द्वारा नई ट्रेन चलाई जाती है तो लोगो की परेशानी कम होगी.
रामगढ़: डॉ .आशीष ने बिहार के दौरे के क्रम में वहां के कुछ समस्याओं को झारखण्ड मोबाइल वाणी पर उठाया था। समस्या के झारखण्ड मोबाइल वाणी पर आने के बाद इस पर काम हुआ और सड़क निर्माण हेतू टेंडर पास और अब सड़क निर्माण का कार्य होगा। अत: इस तरह से झारखण्ड मोबाइल वाणी न सिर्फ झारखण्ड के लिए है बल्कि बिहार के लिए भी वरदान साबित हो रहा है।
रामगढ़: डॉ. आशीष जो पतरातू रामगढ के रहने वाले हैं और अभी वे बिहार राज्य के दौरे में हैं और वहां से उन्होंने पलायन से सम्बंधित रमण कुमार से बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि यहाँ लोग इसलिए पलायन करते हैं क्योंकि यहाँ पर किसी तरह की सुविधा मुहैया नही कराइ जाती हैं।
रामगढ़: डॉ . आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर खगड़िया, बिहार से पलायन पर रिपोर्ट भेजा हैं जिसमे उन्होंने बताया कि बिहार से भी बड़ी संख्या में लोग देश के अन्य राज्यों में पलायन कर रहे है। खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर आदि जिलों से लोग पिछड़ापन के कारण अधिक संख्या में पलायन करते है। यहाँ से लोगो को पलायन करने के पीछे मुख्य कारन है लोगो को मूलभूत मुहैयाँ नही होना। यहाँ पर सही तरीके से विकास कार्यों को लागु नही किया जा रहा है।
रामगढ़: डॉ . आशीष ने पतरातू, रामगढ से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर उन्होंने पिछले महीने एक रिपोर्ट दिया था कि ए .के कॉलोनी , रामगढ में पीसीसी रोड नही लेकिन इस खबर के झारखण्ड मोबाइल पर आने के बाद इस कम किया गया और अब नतीजा यह निकला की यहाँ पर पीसीसी रोड के लिए टेंडर पास हो गया है।अत: इन्होने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को इस कार्य के लिए सराहना की है।
Komal Kumari from Patratu block of Ramgarh district called up to wish the listeners of JMR on the occasion of Christmas.
Transcript Unavailable.