रामगढ़ से डॉ आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की कोल माइंस वर्कर यूनियन क्षेत्रीय कार्यालय नकारी में आल इंडिया फेडरेशन की तरफ से शहीद भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव का ८६वा शहादत दिवस मनाया गया.इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि आल इंडिया फेडरेशन के महासचिव डॉ अजय कुमार विद्यार्थी,आल इंडिया फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष धननंजय सिंह जी एवं विशिस्ट अतिथि आल इंडिया फेडरेशन के सचिव डॉ आशीष कुमार ने अपनी बात रखी. इस समारोह में सिरकत करने दूर दूर से लोग पहुचे साथ ही कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, साथ ही केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में बात की गए और कहा गया की सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए सख्त कानून बनाये जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके.

रामगढ: डॉ.आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड मोबाइल का असर रामगढ़ में देखने को मिल रहा है, यहाँ पर साफ-सफाई, रोड, लाइट,रिपेरिंग आदि का काम हो रहा है.

Download | | Get Embed Code

Dr. Ashish called from Ramgarh district to inform about misuse of Public fund meant for amending residential buildings of labors by the officials.

रामगढ़ से डॉ. आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की 6 मार्च को स्थानीय निवासी जमुना सोनार के ढाई वर्ष के बच्चे उज्जवल कुमार का अपहरण हो गया था जिसका शव १२ मार्च को प्राप्त हुआ जिसे देखर ग्रामीण अन्दोलान को उतारू हो गए. वे प्रशासन की विफलताओं को लेकर सवाल उठा रहे थे. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे. स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से वहा के निवासी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

रामगढ़ से डा आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पे पूछे गए प्रश्न के जवाब में अपने विचार रखे और बताया की, महिलाओ में साक्षरता की कमी के कारण वो अपने अधिकार पहचान नहीं पाती हैं. पुरे भारत में महिलाओ की पिछड़ेपन के कारण वे अपने मत देने के अधिकार को पहचान नही पाती हैं.जिस कारण उनके मत का गलत प्रयोग होता हैं.भारत के कुछ राज्यों में महिलाओ की स्थिति अच्छी हैं क्योंकी वो साक्षर हैं.

रामगढ़ से डॉक्टर आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सी.सी.एल. के सी. एम. डी. गोपाल शिव से मांग की है की वर्ष 2010 में सेंट्रल सौंदा के पदाधिकारी द्वारा नकारी के लोगो के लिए लगा पेयजल का मोटर ख़राब हो जाने के कारण रिपेयरिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन आज तक वापस नहीं लगा, जिस कारण नकारी के लोगों के लिए पानी की समस्या उत्पन हो गयी है. उन्होंने परियोजना पधादिकारी से इस सम्बन्ध में बात की तो उन्हों ने कहा की मैं पहल कर रहा हूँ मगर उदासीन रवैये के कारण समस्या बनी हुई है. नकारी के लोगों के लिए सेन्ट्रल सौंदा परियोजना बंद होने के कारण दयनीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नकारी के लोगों के लिए न तो रोड है न पानी है. बिजिली 24 घंठे में सिर्फ पांच घंटे ही रहती है मैं मांग करना चाहूँगा सी.सी.एल. के सी.इम.डी. से की यहाँ पर नया मोटर पंप लगाया जाये ताकि पानी उपलब्ध हो सके दूसरी मांग है की सेंट्रल सौंदा के बंद माइंस बंस्कादासी एवं ओल्ड बंस्कादासी माइंस को चालू किया जाए ताकि सी.सी.एल. को आमदनी हो सके.

रामगढ़: पतरातू रामगढ़ से डॉ. आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि १ मार्च से बड़कागाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत उरीमारी में महा रूद्र यज्ञ शुरू हुई है जो १० मार्च तक चलेगी.यह यज्ञ वर्ष २००० से परम्परागत रूप से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि इसके संस्थापक निर्मल यादव थे. जिन्हें २००७ में हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उनके पुत्र इस परंपरा को चला रहे हैं. वे सभी भक्त जनों से अनुरोध करते हैं कि इस महारूद्र यज्ञ में आयें और पुन्य के भागीदारी बने.

रामगढ़: डॉ.आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज पोलियो दिवस है. इस अवसर पर पोलियों दावा पिलाने में लगे कर्मचारी से डॉ.आशीष ने बात की तो एक कर्मचारी ने कहा कि पोलियों के कामों में उन्हें बहुत ही कम मजदूरी में लगाया जाता है. वे कहते हैं कि सही दर से हमे मजदूरी नही दी जाती है. हमारे मजदूरी के कुछ हिस्से बीच के अधिकारियों द्वारा गटक लिए जाते हैं. आगे वे कहते हैं कि वैसे भी हमे सिर्फ पोलियों के कामों में ही लगाया जाता और बाकि के समय में हम लोग बेरोजगार रहतें हैं. अत: सरकार से अनुरोध है कि वे हमे सही दर से मजदूरी दे और साथ ही रोजगार भी मुहैया कराये.

रामगढ़: डॉ.आशीष पतरातू रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बरका सेयाल मुख्य महा प्रबंधक के कोयला में मिटटी पत्थर मिला कर अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. इससे कोल इण्डिया को करोड़ों का नुकशान हो रहा है. जबकि प्रिवत मालिकों के लिए अछे गुणवता वाले कयोला भेजा जाता है. वे कहतें हैं कि इससे पॉवर प्लांटों को भी नुकसान होता है. अत: जाँच का विषय है इस पर जाँच किया जाना चाहिए.

रामगढ़: पतरातू,रामगढ़ से डॉ.आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज ११ केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से १२ सूत्री मांगों को लेकर देश व्यापी दो दिवसीय हड़ताल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.बंद का मुख्य बिंदु था सीसीएल को निजीकारण करने का विरोध, मंहगाई, भ्रष्टाचार जैसे विभिन्न मुद्दे इस बंद में लगभग २० करोड़ मजदूरों ने भाग लिया. इस बंद के दौरान देश में करोड़ों का नुकसान हुआ.विभिन्न ट्रेड यूनियनो ने कहा कि बंद पूरी तरह से सफल रहा. मजदूरों का इसमें महत्वपूर्ण सहयोग रहा. मजदूरों को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए ट्रेड यूनियनो ने बधाई दी है.