रामगढ से डॉ आसिष ने झारखण्ड ग्राम्वानी को बताया कि रामगढ जिले में स्पंज फैक्ट्री होने से वातावरण पर्दोउसित हो रही है, इस कारन गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे है. पूरे जिले में कई स्पंज ऐरोन कीकारखाने के फैक्ट्री से निकलने वाले धोवे से लोगो को खेती करने में भी परेशानी हो रही है. डॉ आसिष ने डीसी को आवेदन दिया है, जिसमे डीसी से रोक लगाने की मांग की गयी है. झारखण्ड ग्राम वाणी से भी अपील की है वह उनकी आवाज को सरकारी अधिकारिओ तक भेजे.

रामगढ से आसिष कुमार का कहना है कि जिले के नलकारी पंचायत में आधार कार्ड नहीं बनाया जा सका है.इस कारन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आधार कार्ड कि डीमांड आजकल बैंक अकाउंट को खालोने में, एलपीजी गैस सहित कई कामो में इस दस्तावेज कि जरोरूत होती है. इस कारन जिला के अधिकारियो से में मांग करता हु कि जल्द ही नलकारी पंचायत में आधार कार्ड बनाया जाये.

Transcript Unavailable.

रामगढ़,पतरातु भुरकुंडा से संगीता देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त करना चाहती है की बाल संरक्षण अधिनियम के तहत नियुक्ति कैसे की जाती है और इसका फार्म कहा मिलता है,इसकी सुचना दे.

रामगढ़ पतरातू से सुनीता मुर्मू जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सहिया एवं पारा शिक्षक की नियुक्ति कैसे होती हैं इस सम्बन्ध में जानकारी मांगी हैं.

रामगढ़ के पतरातू से संगीता मुर्मू जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके पंचायत में पानी की बहुत समस्या हैं जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.इसके लिए उन्होंने बहुत जगह शिकायत की मगर कोई परिणाम नहीं निकला.

रामगढ़: डॉ.आशीष ने रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रामगढ़ जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दो दिवसीय सेन्ट्रल सौंदा के फुटबॉल मैदान में संपन्न हो गया.जिसमे जिले के तमाम स्कूलों के १४ साल के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में विजय हुए छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

Dr. Ashish from Ramgarh wished Holi through a song and informed that holi has been celebrated in full vigour at the Union Office of Coal Mine Workers, where several representatives of the Union were present.

Transcript Unavailable.

Ramgarh: Dr. Ashish from Patratu Block of Ramgarh called up on Jharkhand Mobile Radio to share his opinion about water conservation and water pollution as asked by the Bangalore based journal, “The Alternative”. He stated that that the efforts to conserve water in Jharkhand under the MGNREGA scheme are in full force. Under the scheme ponds, wells, check dams etc. are being built. He further says that there are many big dams in different districts of Jharkhand where water is collected that fulfils the water related needs of the people residing in that area. Talking about the state of water pollution in Jharkhand, he complains that the industries situated in the state discharge industrial waste openly in the water bodies such as lakes, ponds and rivers without treating them properly that leads to water pollution. He further says that discharging industrial effluents into water without treating them properly also gives rise to a lot of water borne diseases such as diarrhoea, plague, Kala Azar. Therefore, he requests the Government to look into the matter and punish the industries strictly who don’t follow the regulations.