श्री शिव चरण महतो,ग्राम बाटी,थाना जमुआ,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि यदि राज्य में स्वास्थ परियोजनाओ को कारगार होने के लिये मेडिकल कर्मियों कि जो 4 मांगे है उन्हें राज्यपाल महोदय को मान लेना चाहिए जैसे अनुबंधित मेडिकल कर्मियों को नियमित किया जाये और सहिया कर्मियों को उचित मानदेय दिया जाये ताकि ये सभी कर्मी अपने पुरे लगन से इन परियोजनाओ को सफल बनायेंगे

जिला गिरिडीह के जमुआ प्रखंड से विजय कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जमुआ प्रखंड अंतर्गत एक महिने से ट्रांस्फार्मर जल हो जाने के कारण बहुत परेशानी हो रही है. लोगो को अंधेरे में रात बिताना पड़ रहा है. अत:जल्द से जल्द नया ट्रांस्फार्मर लगवाया जाए.

दीपक कुमार पाठक गिरिडीह जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि समानता का अधिकार लोगों का मौलिक अधिकार है जो भी अधिकार बन रहे है वह आम लोगों तक नहीं पहुच रहा है इसलिए ये कहना चाहते है कि जो अधिकार बना है वह लागु किया जाये उनकी देखरेख हो, हमारे मुख्यान्याधिस को समझ में नहीं आ रहा है कि कहा हमारे अधिकार का हनन कहा हो रह है ये शिक्षा विशेषज्ञों से प्रसन करते है कि आज नए अधिकार बन रहे है और पुराने अधिकार का गला घोटा जा रहा हैएक ही स्कूल में सरकारी शिक्षक को 32हजार मिल रहा है और पारा शिक्षक को मात्र 5 से 6 हजार मिल रहा है इस प्रकार शिक्षा में गुणवता कह से आयेगी.RTE के अनुसार किसी बच्चे को फ्हेल नहीं करना है.

गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने गाडी गाँव जमुवा, गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ पर लोग सबसे ज्यादा लोग मलेरिया से प्रभावित होते हैं और इसकी इलाज के लिए लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाते हैं साथ ही लोग निजी स्वास्थ्य केंद्र में भी करतेहैं। यहाँ पर कोई सरकारी अस्पताल नही नही है. लोग निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है

बेबी कुमारी द्वारा गिरिडीह जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी एक गीत प्रस्तुत किया।

'बेबी कुमारी द्वारा गिरिडीह ,जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक प्रेरणा कविता प्रस्तुत किया।

दीपक कुमार पाठक गिरिडीह के जमुआ प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की वे एक पारा शिक्षक हैं और पारा शिक्षको को लगभग २ माह से वेतन नहीं मिलने के कारन बहु बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई हैं और ग्रीसमावाकाश के बाद अब स्कूल भी खुलने वाले हैं परन्तु मानदेय मिलने के कोई आसार नहीं दिखाई पड़ रही हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित अधिकारीयों और सरकार से मांग करते हैं की उन्हें इस सम्बन्ध में ध्यान देना चाहिए जिससे पारा शिक्षको की समस्या का समाधान हो सके.

जिला गिरिडीह के जमुआ प्रखण्ड से बेबी कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया.

गिरिडीह जमुआ से शिवचरण कुमार वर्मा जी ने झाक्र्खंड मोबाइल वाणी पर बताया की पंचायत चैतापुर में ग्रामीणों ने लाल कार्ड के लिए आवेदन दिया था परन्तु कुछ ही लोगो का कार्ड आया हैं और जो कार्ड आया हैं वो गरीब ग्रामीणों का न होकर संपन्न लोगो का हैं जिन्हें इस की जरुरत हैं और इस सम्बन्ध में प्रखंड के अधिकारीयों से बात करने पर बताते हैं की अब कार्ड नहीं मिलेगी जिसे गरीबो के नाम पर अमीरों का विकास सरकार कर रही हैं और जिनलोगो का कार्ड आया भी हैं उनमे बहुत साडी त्रुटियाँ होने के कारन उन्हें इस का लाभ नहीं मिल रहा हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से वे स्वास्थय विभाग से भी आग्रह करते हैं की साहियाओं को भी मानदेय दे और उन्हें कार्य दे क्योंकि बिना मानदेय कोई कार्य नहीं करता हैं.

जिला गिरिडीह ग्राम विशुनपुरा से अर्जुन कुमार झारखण्ड ममोबाइल वाणी कोअपने गांव में चल रहे बिजली की समस्या को बताते हैं कि उनके गांव में 5दिनों से बिजली नहीं हैं अत:वे झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से विधुत कर्मचारियों को ये सुचना देना चाहते हैं की इस समस्या पर ध्यान दी जाए.