गिरिडीह:वासुदेव प्रसाद वर्मा ने जमुवा ,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गोशाईडीह उपस्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को दवाई नही दी जाती है वे बताते हैं कि यहाँ पर न नर्स रहती हैं और न ही डॉक्टर जिससे मरीजो को काफी परेशानी होती है.
जिला गिरिडीह के जमुआ प्रखंड से कुंदन कुमार मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि उत्कर्मिक मध्य विधालय तेलोडीह में शौचालय टूट गया है.जिससे बच्चो को काफी परेशानी हो रही है.
Transcript Unavailable.
त्रिपुरारी नारायण वर्मा गिरिडीह,जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर हेमंत सरकार से अनुरोध करते है तथा अपने गाँव कि व्यथा सुनाते हुए कहते है कि ऐसी स्थिती में सरकार क्या कर सकती है जब गाँव कि अधिकतर सड़के नालियों में तब्दील हो गयी है और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है इन गड्ढा नुमा सडको से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है सरकार शहरों कि समस्याओ पर तो ध्यान देती है पर गांवो कि और ध्यान नहीं देती.वे कहते है कि राज्यपाल ने कह कि सभी बीपीएल धारियों को इंदिरा आवास दिया जायेगा पर झारखण्ड में बीपीएल धारक कि संख्या ज्यादा है अत: सभी बीएल को इंदिरा आवास देना असम्भव प्रतीत होता है पर यदि सरकार चाहे तो यह इतना भी मुस्किल नहीं है.
विक्रम कुमार वर्मा गिरिडीह,जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि एक ही कार्य के लिये शिक्षको और पारा शिक्षको को अलग-अलग मानदेय दिया जाता है यह कितना न्याय संगत है पारा शिक्षको का कितना मनोबल उंचा होगा. सरकार समानता कि बात करती है शिक्षको में असमानता सरकार ही कर रही है.
नम्रता कुमारी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया गया
Transcript Unavailable.
गिरिडीह: बेबी कुमारी वर्मा ने जमुवा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के समय काफी परेशानी होती है लेकिन इन परेशानियो कु कम किया जा सकता है यदि गर्भवती महिला इस दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्य करता से पम्पर्क करती हैं और उनके सलाहो पर अमल करती है तो,इस दौरान महिलाओं को कम से कम चार बार जाँच करवानी चाहिए।खानपान का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए। साथ ही महिलाओं को जानकारी होनी चाहिए की एनआर आरएचएम के तहत गर्भवती महिलाओं को क्या सुविधा मिलती हैं.
पिंटू कुमार वर्मा गिरिडीह,जमुआ ग्राम नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रहे ऑक्सफैम कैम्पेन में भाग लेते हुए जानकारी दे रहे है कि मनमोहन सरकार को अपने वादे से पीछे नहीं हटना चाहिए. सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं मिलती है गरीब जनता महंगी दवा खरीद नहीं सकते, जो भी इलाज होता है वो सही से नहीं होता ही और लेट से इलाज होता है है जिसके वजह से लोगों कि बीमारी बढती जाती है और बहुत सरे मृत्य को भी प्राप्त कार जाते है पैसा नहीं होने के कारन गरीब जनता सरकारी अस्पतालों पर निर्भर रहते है अगर जनता स्वस्थ रहेगी तो राज्य का विकास होगा और्रज्य का विकास होगा तो देश का विकास होगा.अत: सरकार को आने वादे को पूरा करना चाहिए.
जिला गिरिडीह के जमुआ प्रखंड से प्रमोद कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जल-जमाव,कूड़े कचड़े के जमाव से मछर उत्पन्न होते है. जिससे डायरिया अधिक फैलती है. इससे बचने के लिए जल-जमाव नहीं होने देना चाहिए बासी भोजन नहीं करना चाहिए।