Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रखंड जमुआ जिला गिरिडीह से शिवचरण कुमार वर्मा जी कहते है झारखण्ड सरकार के द्वारा प्रसव के बाद अस्पताल से घर तक आने-जाने के लिए ममता वाहन का व्यवस्था टी.टी. मोड़ पे किया गया था। सभी सहिया को ममता वाहन के सम्बन्द में बोल गया की अपने अगल-बगल के गाड़ी मालिक से कहे की ममता वाहन में एग्रीमेंट कराये। सहिया के पास अपने अपने गाड़ी है तो एग्रीमेंट करे। ऐसे में बहुत से सहिया के पति ने कर्ज लेकर गाड़ी लिया और ममता वाहन में एग्रीमेंट किये। लेकिन गिरिडीह के डी.पी.सी. ने सभी सहिया पति को फ़ोन कर के कह रहे है की अब सहिया पति गाड़ी नहीं चलायेगे |

जिला गिरिडीह प्रखंड जमुआ से झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से दीपक कुमार पाठक जी बताते हैं कि अभी सरकार के तरफ से शिक्षा विभाग को यह फ़रमान दिया गया है की जितने भी शिक्षक हैं जिसमे पारा शिक्षक भी आते हैं सभी को स्मार्ट फोन या एंड्रॉयड मोबाईल खरीदना है,लेकिन वो ये कहना चाहते हैं की सरकार इसके लिए अलग से कोई पैसा नहीं दे रहा है और मानदेय भी समय पर नहीं दिया जाता है और इस महंगाई में बड़ी फोन खरीदने के लिए पैसे नहीं है,18 जून तक गिरिडीह जिले में सभी शिक्षकों को फोन खरीद लेना है लेकिन इस स्थिति में फोन खरीदना असम्भव है क्योकि अभी बैंक बैलेंस भी काम है और दो माह से मानदेय का भुक्तान भी नहीं किया गया है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.