झारखण्ड राज के देवघर जिला के जसीडीह प्रखंड से पिंकू कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जसीडीह देवघर से बलवीर राय जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में गुरु और शिष्य की महिमा समाप्त हो चुकी है।गुरु हमेशा शिष्य का भला ही चाहते हैं, किन्तु आज की भाग दौड़ और कम्प्यूटर के युग में,गुरु की महिमा को कलंकित करने का काम किया जा रहा है।पहले गुरु की देख-रेख में बच्चो का सर्वांगीण विकास होता था और शिष्य के मन में गुरु के लिए अथाह सम्मान होता था।परन्तु वर्तमान समय में स्थिति यह है कि गुरु अपने शिष्य से डरने लगे हैं।
देवघर जिले से बलबीर जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि हमारी कृषि,पर्यावरण और किसानों की स्थिति बहुत खराब है।समय रहते अगर इन तीनोँ के तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी।सरकार को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।साथ ही बलबीर जी ने झारखण्ड मोबाईल वाणी को धन्यबाद देते हुए,इस के प्रसारण विषयों और कार्यो का सराहना भी किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला देवघर जसीडीह से बलबीर राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री सरयू राय जी से यह कहना चाहते हैं कि, देवघर के पीडीएस दुकान में लाभुकों के बीच नमक का वितरण किया गया लेकिन,इसकी गुणवत्ता अच्छी और खाने योग्य नहीं है।क्योकि जब नमक में पानी मिलाते हैं तो नमक का रंग नीला हो जाता है,यदि उपभोक्ता इस नमक का प्रयोग करते हैं तो,उन्हें किसी तरह की बीमारी हो सकती है। यही नहीं लाभुकों को जो चीनी दिया गया उसकी भी गुणवक्ता काफी ख़राब है।साथ ही सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बीच धोती,साड़ी का वितरण किया गया जो इस्तेमाल योग्य नहीं है।अत: माननीय मंत्री जी से यह निवेदन करते हैं कि नमक,चीनी की जाँच किया जाए ,ताकि आम उपभोक्ताओं को इस योजना का बेहतर लाभ मिल सके।