रविंदर कुमार वर्मा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि कलि बाड़ी चौक पर एक आन्दोलन किया गया गौ हत्या बंद को लेकर. आज कल गौ हत्या काफी बढ़ गया है.
गिरिडीह से रविन्द्र कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की गिरिडीह जिले में जितने भी पंचायत है उसमे किसी भी पंचायत में इंदिरा आवास की सूचि नहीं निकाली जा रही है इस कार्य में काफी समाया लग रहा है जिससे लोगो को लाभ नहीं मिल रहा है अत: उपयुक्त महोदय से अनुरोध करते है की इस समस्या का हल जल्द निकल जाये।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि दिनों-दिन पर्यावरण प्रदुषण बढ़ रही है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है. सरकार तो प्रदुषण नियंत्रण हेतु तरह तरह के कार्यक्रम चला रही है लेकिन वह सिर्फ कागजों पर अत : सरकार से अनुरोध है की ओर ध्यान दें
Transcript Unavailable.
रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह पंचायत लेदा ग्राम गादी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की लेदा पंचायत में टीआरपि उच्च विद्यालय है जिसकी स्थिथि काफी ख़राब है और मात्र 3 सरकारी शिक्षक के भरोसे स्कुल चल रहा है स्कूल में कुल 600 बच्चे पढ़ते है लडकियो को संख्या 300 है और लडको की संख्या भी 300 है कमरे भी काफी कम है मात्र 3 कमरो में पढाई होती है 8 क्लास के बच्चे बरामदा में बैठते है और कक्षा 9 और 10 के बच्चे कमरा नंबर 2 में बैठते है ऑफिस कमरा नंबर 1 में चलता है अत: 25 वर्ष पहले जिस अवस्था में स्कुल का उद्घाटन किया गया था आज भी स्कुल वैसी ही स्थिती में है सरकार की नजर और सहायता से यह स्कुल आज भी वंचित है.
रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह पंचायत लेदा ग्राम गादी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की क्रन्तिकारी नेताओ ने अभी भी न्यायालय परिसर को हिला कर रख दिया
रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह पंचायत लेदा ग्राम गादी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की झारखण्ड मोबाइल वाणी पर 16 अगस्त को रवि जी के द्वारा दिए गए समाचार से प्रभावित होकर गिरिडीह उपायुक्त ने स्वास्थ से सम्बंधित ठोस कदम उठाया है बीडीओ को सख्त निर्देश दिया की जो सहिया नहीं कार्य कर रही है और सालाना मानदेय उठा रही है उनपर कर्यवाही की जाये है. अत:31 तारीख को प्रखंड मुख्यालय में सहियाओ की एक बैठक की गयी, गर्भवती महिलाओ पर ज्यादा ध्यान देने की बात की गयी लापरवाही बरतने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Transcript Unavailable.
