Transcript Unavailable.

जिला गिरिडीह से अंशु कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की पर्यावरण दो शब्दो को जोड़ कर बनता है.और यह हमें चारो और से घेरा हुवा है.आज हमारा पर्यावरण बहुत ही बुरी तरह से प्रदूषित हो गया है.जिसके कारन अनेक समस्या उत्पन्न हो गई है.प्रदुषण को रोकने के लिए कारखानो को शहर से दूर बनाया जाए.साथ ही अधिक से अधिक पेड लगाए और पर्यावरण को बचाए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला गिरिडीह से रविन्द् कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बढ़ती महंगाई से गरीबो को काफी परेशानी हो रही है.और साथ ही ना ही गरीबो को सरकार की ओर से कोई लाभ मिल रहा है.और ना ही राष्ट्रिये स्वास्थ बिमा योजना का लाभ.अत:सरकार गरीबो की इस महंगाई में सहायता करे.

Transcript Unavailable.

जिला गिरिडीह से रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को बताते है की झारखण्ड सरकार शिक्षा और स्वास्थ विभाग में जितने पैसे खर्च करती है.उस पैसे का खेल वाली वास्तुवे में प्रयोग नहीं की जाती है.अत:शिक्षा मंत्री से अनुरोध है की जो भी पैसे खर्च किये जा रहे है.उस पर ध्यान दे.

Transcript Unavailable.

रविन्द्र कुमार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह के बारे में कहते है कि माता-पिता या समाज में रहने ऴःई लोग जो किसी भी कारणवश कम उम्र में अपनी बच्चियों कि शादी करा देते है उसका असर उनकी आर्हिक स्थिती पर भी पड़ता है कम उम्र में शादी होने के बाद जल्द-जल्दी बच्चे हो जाते है जिसका असर लडकियों कि स्वास्थ पर भी पड़ता है वे परिपक्व नहीं होती है अत: इस पर रोक लगाना चाहिए .

रविन्द्र कुमार गिरिडीह,गिरिडीह प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की गिरिडीह बस स्टैंड जाने वाले रस्ते में एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है जो दुर्घटनाओ को अम्नात्रण दे रहा है अत: प्रशासन इस पर ध्यान दे और इस गड्ढे को भर दे मिट्टियो से.