Transcript Unavailable.
रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह से झारखंड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की इस वर्ष वर्षा कम हुई है जिससे किसानो को काफी दिक्कते आ रही है किसान मशीनो से से खेती कर रहे पर मशीन लगाने की व्यवस्था नहीं सभी कुआ और तालाब सुख रहे है वे अपने गान्देय विधानसभा के विधायक सरफराज अहमद से निवेदन करते है की इस क्षेत्र में सिचाई की व्यवस्था की जाये
रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह से झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी को धन्यवाद कहते है की उनके द्वारा विगत एक माह पहले प्रदुषण पर एक सूचना प्रसारित की गयी थी और बहुत जल्द ही पधाधिकरियो द्वारा कारवाई की गयी.
रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह से झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर एक गीत प्रस्तुत किया गया.
जिला गिरिडीह से रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की लेदा पंचायत अंतर्गत एक ऐसे सामुदिक लोग है जो अपने बच्चो की शादी 15वर्ष के उम्र से पहले ही कर देते है.उनलोगो से पूछने पर बताते है की हमारे यहां शिक्षा की वेवस्था नहीं है.अगर वे बाहर पढ़ने जाते है.और वहां की संस्कृति के अनुसार कुछ गलत करती है तो समाज में बदनामी फैल जाएगी।जिसके कर्ण बाल विवाह करते है.
Transcript Unavailable.
रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह,गिरिडीह प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह के समबन्ध में कहते है कि वे दिनाक 12.9.2013 को बजतो पंचायत गए थे. वहा पर देखा कि किसन महतो अपने लड़के का विवाह 14 वर्ष में कार दिया और लड़की कि उम्र पूछने पर पता चला कि लड़की कि उम्र मात्र 12 वर्ष है किसन से पुछा कि बाल विवाह क्यों किया तो किसन जी कहते है कि उन्हें अपनी लड़की का विवाह करना था और दहेज़ कि मांग ज्यादा होने पर बाल विवाह कर दिया.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह से बबलू कुमार भदानी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते ही कि जब ये आधार कार्ड बनवाने गए तो इनसे प्रतेक व्यक्ति के लिये 20 रुपये लिये गए और राशन कार्ड अंतर्गत 35 किलो चावल कि जगह 23 केजी चवल दिया गया कहते है कि भ्रस्टाचार हर तरफ फैला हुआ है अत: प्रशासन से अनुरोध है कि जड़ से मिटाए भ्रस्टाचार को तभी देश का विकास होगा.
