जिला गिरिडीह से रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मौसम के बदलाव से किसानो के फसलो में कुछ आशा नजर आ रहा है।क्योकि किसान जब से धान की रोपाई किये है। वे काफी चिंतित नजर आ रहे थे।लेकिन बरसात के शुरू होने से उनकी फसलो में हरियाली आ गई है। जिससे वे काफी खुश है।
रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की गिरिडीह जिले में बच्चे गम हो जा रहे है प्रतेयेक दिन 5 बच्चे गम हो रहे है जिससे आम जनता में भय व्याप्त है और बच्चे स्कुल भी नहीं जा रहे है अत:डीएसपी साहब से अनुरोध करते है की बच्चो को खोने से बहाए और सक्रिय होकर बच्चा चोर पकड़ने वाले को गिरफ्तार करे.
राहुल कुमार गुप्ता गिरिडीह,तालाटाड़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की कुछ दिनों से लोग बच्चा चोर की अफवाओ से परेसान है जनता बढ़ते अपराध से त्रस्त है अत:पुलिस प्रशासन से अनुरोध है की बढ़ते अपराध को कम करे और लोगो को राहत देने की कृपा करे.
जिला गिरिडीह से रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.की मनरेगा मजदूरो को रोजगार देने के लिए अहम् भूमिका निभाने वाली थी लेकिन वो सपना अधुरा रह गया है.क्योकि सरकार जितनी भी योजनाए बनती है वो व्यर्थ हो रही है.अत:सरकार ऐसी योजना निकले जिसके तहत गांव के लोगो को लाभ मिल सके.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह,ग्राम गादी से विकास वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी जानकारी जानकारी दे रहे है की वर्षा कम होने के कारण किसान काफी दुखित है और बिजली की भी समस्या काफी रहती है अत:सरकार से निवेदन है की इन समस्याओ को दूर किया जाये।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
असरफ अंसारी ग्राम भुरकुंडागिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर कहते है कि इसका बुरा प्रभाव लड़का और लड़की दोनो पर पड़ता है अत: इस अपराध पर रोक लगायी जाये
