जिला गिरिडीह से रविंदर कुमार वर्मा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं कि शिक्षा की बदतर हालत हो चुकी है उनके विद्यालय में और सुविधाओं की भी कमी है।
मुजुर रेहमान नवादा जिला से कहते हैं की उनके इलाके में बिजली हमेशा नहीं रहती है। और साफ़ पानी और अच्छी सड़क की सुविधा नहीं है। इसलिए ये सरकार से निवेदन करना चाहते हैं की उनकी यह समस्या का निदान जल्द किया जाये।
Transcript Unavailable.
राजेश कुमार साथ में अविनाश सिन्हा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी को दुर्गा पुजा की शुभकामनाये।
राजेश कुमार और साथ में अभय कुमार सिन्हा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की बाल विवाह नहीं होना चाहिए कम-कम शादी के लिए लड़के का उम्र 22 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए वे कहते है की आज भी हमारा समाज अपेक्षित है शिक्षा का अभाव है अत:इलोग शिक्षित होकर ही बाल विवाह को कम किया जा सकता है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह से राजेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की आजकल युवाओ में मोबाइल का ज्यादा प्रचलन हो गया है दिन-रत स्टूडेंट मोबाइल पर बात करते देखे जा सकते है प्रति माह सैकड़ो रुपये का रिचार्ज कराना और महंगे मोबाइल वे कहा से खरीद पाते है अभिभावक सब कुछ जानते हुए भी खामोश रहते है विडम्बना की बात है। मोबाइल से उनके पढाई पर तो असर पड़ ही रहा है साथ में इसका शरीर और मन पर भी बुरा असर पड़ता है जैसे की कोन्सनट्रेसन की कमी बात याद न रख पाना,शब्द का भूल जाना,कही फोकस न कर पाना,अपनी प्रथमिकताये तय न कर पाना,कान के पर्दे पर असर पड़ना और भी दुस्प्रभाव हो सकते है।
जिला गिरिडीह से रोहन कुमार वर्मा जी ने झरखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज उन्होने गाँधी जयंती अच्छी तरह से मनाई।
Transcript Unavailable.
