देव कुमार बोकारो,नवाडीह,पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की सरकार ने 28 वर्षो के बाद पंचायत चुनाव कराया पर पलामू पंचायत के मुखिया ज्यादा स्तरक नहीं है वे ना ही लोगो को सूचित करते है की आम सभा कब होगी ना ही लोगो से उनका संपर्क है जैसे की आधार कार्ड बनाने की बात को लेकर बताते है की हरेक वार्ड दर वार्ड आधार कार्ड बनाये जाने की बात हुई थी,और जैसे जैसे लोगो का आधार कार्ड बनता जायेगा वैसे-वैसे लोगो को आधार कार्ड की पर्ची मिलती जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ. राह देखते हुए कई लोग तो बहार जा चुके और उनका आधार कार्ड वाला पर्ची नहीं मिल पाया।

बोकारो नावाडीह से जे.एम.रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की बोकारो जिले में मनरेगा योजनाओ की धजिया उड़ाई जा रही हैं. मनरेगा योजना की धरा १८ के १,२,३,४, में यह प्रावधान हैं की जॉब कार्ड के मुताबिक बजट बना कर श्रम विभाग से स्वीकृत करवाई जाती हैं. नवाडीह पंचायत के ९ पंचायतो को सिविल सोसाइटी के रूप में जाना जाता हैं जो ग्रामीणों को मनरेगा सम्बन्धी योजनाओ की जानकारी दे रहा हैं.

मधु रानी बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो को आजादी की शुभकामना देते हुए इसका महत्व बताते हुए कहती हैं की हमारे देश के वीरो ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध २०० वर्षो तक लड़कर आज के ही दिन आजादी हासिल की थी जिसके लिए कई वीरो ने बलिदान दिया। यह बात अंग्रेजी शासन जंथी थी की अगर क्रांतिकारियो को नहीं रोक गया तो उन्हें भारत छोड़ना पड़ेगा जिसके लिए कई तरह की दमनकारी निति अपने जिसमे जलियावालाबाग कांड महत्वपूर्ण हैं जिसमे हजारो लोगो की जान गई पर हमारे वीर रुके नहीं और इसके फलस्वरूप हमें १५ अगस्त १९४७ को आजादी मिली।

महावीर प्रसाद महतो बोकारो,नावाडीह से आज 66वी स्वतंत्रता दिवस प्रखंडो,थाना परिसर विभिन्न स्थानो पर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन जोरो-सोरो से किया जा रहा है बच्चो में हर्सौल्लाश है व्यवस्था दुरुस्त रखा गया है.

जिला बोकारो नवाडीह,काचो पंचायत से कमरुल अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की मनरेगा के अंतर्गत कोई कार्य नहीं हो रहा है मजदूरो को कार्य नहीं मिल रहा है जिसके वजह से करीब 200 लोग मजदुर पलायन कर चुके है अगर वर्षा होती है तो ये लोग खेती करेंगे नहीं तो ये भी पलायन कर मुबई और दुसरे विभिन्न राज्यों में जाएंगे अत:बोकारो उपायुक्त से अनुरोध करते है की इस समस्या का निदान जल्द हो.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो से जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि घटते वनो के कारण प्राकृतिक का संतुलन बिगड़ता जा रहा है.जिसके कारन अल्प वृष्टि वायु वृष्टी बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाए निरंतर बढती जा रही है.इन आपदाओ विपदाओ से मुक्ति पाने के लिए नए पेड़ लगाने की आवश्यकता है. इन बातो को ध्यान में रखते हुवे नवाडीह निवासी निर्मल महतो महाबीर महतो चन्द्रमोहन महतो डालेश्वर तुरी वासुदेव महतो ने एक साल से वन बचाव का गठन तथा ग्रामीणो को वनो की उपयोगिता का महत्व तथा इनकी रक्षा का आन्दोलन चला रहे है. और एक साल में अनेको जगह वन बचाव समिति का गठन चला रहे है.इस वन बचाव आन्दोलन को बोकारो जिला सहित अन्य प्रखंडो में फैलाने की आवश्यकता है.ताकि वनो को सुरक्षित कर जंगल जमीन के साथ-साथ मानव जीवन को बचाया जाए.

बोकारो नवाडीह से रामेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की अभी हाल ही में आरम्भ हुआ जिला अस्त्रीये विज्ञानं प्रदर्सनी जो 05-08-2013 को आरम्भ हुआ उसका समापन कल 06-08-2013 को किया गया। जिसमे महेश कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो, मॉडल पदाधिकारी बोकारो,S.B.I.शाखा प्रबंधक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस कार्यकरम में डॉ.नायक,एस.एन.पाण्डेय,पी.के.सिंह,एस.आर.सिंह,के.के.सिंह, डॉ.पी.के.पाण्डेय, डॉ.परधान और तिवारी जी ने जज की भूमिका निभाई। इस कार्यकरम में 448 छात्र छात्रा को आमंतरित किया गया था जिसमे 307 छात्र छात्रा ने भाग लिया। 30 छात्र छात्रा सफल रहे। सफल छात्र छात्रा में से 13 को राज्य स्तरीय के लिए चुना गया और 13 में से 5 को दिल्ली भेजे जाने की बात कही जा रही है। इन सभी छात्र छात्रा को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यकरम के अंत में जिलाअधिकारी,एरिया अधिकारी,रमा पाण्डेय जी,झा जी,पाण्डेय जी, रितेश जी और बर्जेश जी ने सभी को धन्यवाद कहते हुई इस कार्यकरम का समापन किया।

बोकारो चन्द्रपुर से विस्वनाथ महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की वर्षा की कमी के कारण किसानो पर क्या-क्या समस्याए बीत रही है किसानो ने तो धान के बिचड़े कर लिए है पर समुचित वर्षा के आभाव में वे सुख रहे है साथ ही विस्वनथ जी सिएनटी एक्ट की बात करते है अगर किसान किसी मुसीबत में है तो वो अपनी जमीन भी नहीं बेच सकता क्योकि सरकार ने उस पर सिएनटी एक्ट लगा रखा है.