बोकारो: जे.एम.रंगीला ने नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सुरही के मह्स्जित टोला में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे दर्जनो वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा.
बोकारो: जे.एम.रंगीला में नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह के बिरनी पंचायत स्थित बरवाडीह निवासी गोविन्द साहू के पुत्र वर्षीय नागेश्वर साहू की मृत्यु कुआ में डूबने के कारण हो गया.उन्होने बताया कि उसे मानशिक रोग का शिकायत था वह से लोगो से कटे-कटे रहता था और उसका इलाज रांची से चल रहा था. इस घटना के पता चलने के बाद नावाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का अंतिम परिक्षण के लिए बोकारो भेज दिया गया.
बोकारो,नवाडीह से वासुदेव तुरी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि भादो पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन कि तिथि पड़ी और वर्षा के कारण किसान खेत में हल-बैल लेकर खेती करने पहुचे.
बोकारो: सुरेन्द्र सिंह प्रखंड नावाडीह, जिला बोल्कारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को फ़ोन कर बताया कि खुटा से ठेठई टाड़ा तक पक्की सड़क का निर्माण किया गया है लेकिन सरदक की स्थिति काफी ख़राब है जगह जगह पर गड्ढा हो गया है जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है
बोकारो: देव कुमार ने पलामू नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड प्रदेश के कई क्षेत्रो में अभी तक आधार कार्ड नही बनाये गए है और कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहा पर बना तो है लेकिन मिला नही है जिससे लोगो काफी परेशानी हो रही है. क्यूंकि अब हर काम के लिए अधर कार्ड की आवश्यकता होती है.
बोकारो: जे.एम.रंगीला नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गोमिया प्रखंड के माँ काम्प्लेक्स में स्थित शिक्षा एकाडमिक स्टडी सर्किल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दौरान सूबे के नगर विकास एवं उत्पाद मंत्री जे.पी पटेल ने कहा कि नागरिक विकास उत्पाद व मद निषेद विभाग में काफी पद खली है जिसे भरने का काम किया जायेगा। साथ छात्रों को शुभकामनाए दी इस दौरान कई गनीमानी लोग उपस्थित थे.
बोकारो के नवाडीह के दुलाल महतो ने झारखण्ड ग्राम वाणी को बताया कि वर्षा नहीं होने से किसान परेशान है.वर्षा नहीं होने का कारण पेड़ का काटना है. इस कारण आज कल बेमौसम बारिश होती है.
जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से जे एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की शिक्षा विभाग में कई ऐसे मसले है.जिन्हें सरलता पूर्वक सुधारा जा सकता है.परन्तु उसे लटका कर रख दिया जाता है.उक्त बाते मानव संसाधन विकास विभाग युवा कार्य खेल कला संस्कृति मंत्री गीता श्री उराव ने तेनुघाट डिग्री कोलेज में २०लाख की लागत से विधायक निर्मित भवन का उदघाटन समारोह मुखियातो शिक्षा दीपो तथा आम जनता को संबोधित करते हुवे कहीं की सभी कार्यो को पूरा करने में लगे हुवे है.था खेल विभाग की चर्चा करते हुवे की मान्यता प्राप्त संस्थनो
Kamrul Ansari from Nawadih block, Bokaro district called up to appreciate the efforts of Jharkhand Mobile Vaani for spreading health systems related awareness. He states that following the discussion on health entitlements and awareness, a lot of change has been observed in their area. Elaborating on the matter he points out that earlier their health center never used to open, now it has started opening and the people have also started going to the government run health center to take medicines. Overall he says that the health related discussions have led to a lot of awareness on this issue in their area. बोकारो: कमरुल अंशारी ने नावाडीह बोकारो से झारखंड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड मोबाइल द्वारा की गई स्वास्थ्य सम्बन्धी चर्चा से उनके क्षेत्र और वहां के लोगो में काफी बदलाव आया है पहले जो स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा रहता था अब वह खुला रहता लोग जाकर दवा लेते है. इस तरह से इस क्षेत्र के लोगो में जागरूकता आई है.
बोकारो : रिजाउल ने तुपकाडीह नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चे ही पढ़ते हैं चूँकि उनके पास पैसो की आभाव होती है। वे कहते हैं की बच्चों को स्कुल में अच्छी गुणवता का खाना नही दिया जाता है। जिससे कई बार बच्चों की तबियत ख़राब हिने की सिकायत भी आती है।
