Transcript Unavailable.

जेएम् रंगीला धनबाद नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है बुधु भगत का कही अता-पता नहीं है कुछ दिनो पहले जंगली जानवरो ने बुधु बिरहोर को घायल कर दिया था और उसे गोमिया स्थित स्वस्थ केंद्र में भरती करवाया गया था, फिर उसे 20 दिनो के बाद रेफर कर दिया गया था, पर ना तो पूर्व चिकत्सा पधाधिकारी औए ना ही वर्तमान पधाधिकारी बता पा रहे हिया की बुधु बिरहोर को कहा रेफर कर दिया गया था, उनका पुत्र रांची के रिम्स अस्पताल में दो बार पता कर जा चूका है पर उनका कही कोई अत-पता नहीं चला.

रवानी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया गया.

जेंएम् रंगीला बोकारो,वाणी पर जानकारी देते है की गुंजाडीह मध्यविध्यालय नवाडीह के सबसे पुराने स्कुलो में एक है जिसकी हालत बहुत ही ख़राब है स्कुल की कुव्यवस्था और व्यवस्था देखकर सर शर्म से झुक जाता है पारा शिक्षको के भरोसे स्कूल चल रहा है स्कुल में बच्चो की संख्या 458 है और शिक्षको का स्वीकृत पद 6 है पर मात्र एक और कुछ पारा शिक्षको के कंधो पर स्कूल का दारोमदार है स्कुल के भवन की स्थिती ख़राब है स्कुल के प्रधानाचार्य स्कुल के भवन निर्माण और मध्याहन भोजन में ही लगे रहते है डुमरी विधानसभा के विधयक विकास का दंभ भरते है की डुमरी क्षेत्र मेरा विकास की रीढ़ है विधयक के फण्ड में 21 करोड़ आने के बाद भी कोई विकास का कार्य नहीं किया जा सका है

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से अमन राज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि शहर में प्रदुषण बहुत बढ़ गया है.इसका कारन है पेड़ो की कटाई।अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की सभी लोग अपने घरो के आस-पास पेड़-पौधे अवश्य लगाए।

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से अमनराज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डीडीटी के छिडकाव नहीं होने की वजह से मछरो का प्रकोप बहुत बढ़ रहा है.अत:जल्द से जल्द छिडकाव किया जाए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो: अशोक अग्रवाल आजाद तुपकाडीह नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बेरमो अमुमंडल के एसडीओ ने 8 पीडीएस दुकानो को निलंबित इसलिए कर दिया क्यूंकि दुकानो का रंग हरा नही था और राशन का मात्रा सही नही है. लेकिन डीलरो द्वारा लिखित जानकारी देने के बाद यानि की दुकानो का रंग हरा है और मात्रा भी सही है इसके बाद उनके दुकानो का निलंबन रद्द किया गया. इस विषय पर जाँच हो इसके लिए बोकारो एसडीओ से अपील की गई है.

बोकारो: रंजीत कुमार महतो नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड कैसे बनता है और कहा बनता है.