बोकारो: वासुदेव तुरी ने नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि श्रावण की महीना हरा-भरा होता है. इसी महीना में भगवन शिव और पार्वती की विवाह हुई थी.यह महीना हरियाली का प्रतिक है अत: इसे बनाये रखना चाहिए।
बोकारो,नावाडीह,ओपर घाट से उमेश उजागर मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि रविवार रात बारिश होने के बाद कृषि कार्य की शुरुआत हुई जिससे किसान बहुत खुश है। जो निराशा किसानो में बारिश को ले के बढ़ गयी थी इस बारिश के बाद फिर से आशा की किरण जाग गयी है। मौनसून की इस रहम दिली ने किसानो की चिंता कम कर दी है। किसानो ने खेतो में जा कर धान रोपनी का कार्य सुरु कर दिया है।बोकारो में 12 मिलीमीटर बर्षा रिकॉर्ड की गयी है। अगर इसी तरह एक दो बार बर्षा और होती है तो किसानो की खुशाली इसी तरह बरक़रार रहेगी।
उमेश उज्जागर बोकारो नवाडीह के पंचायत उप्परघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं की कन्च्किरो पंचायत के पिलपिला मोड़ से कटहलडीह बस्ती तक की सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर हैं जिस कारन ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं जिस पर विभाग के किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं हैं जिसके लिए आज लोगो ने विरोध प्रदशन किया और मांग किया की जल्द से जल्द सड़क की स्थिति में सुधर किया जाये।
बोकारो: वासुदेव तुरी ने नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी प्रसारित ललित कुमारी के विचार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि दहेज़ प्रथा एक गंभीर समस्या बन गई है इसके आज बेटियो को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है. इस रोक लगाना अति आवश्यक है.
ललिता कुमारी बोकारो,नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर अपनी राय दे रही है कि दहेज़ प्रथा को बिया जाये.ये समाज, देश के सभी लोगों से अनुरोध करती है कि समाज कि इस कुप्रथा को बंद करने सहयोग करे और सरकार को ठोस कदम उठाने कि जरुरत है.
कीर्तन मुंडा द्वारा बोकारो नवाडीह से झारखण्ड ले वाणी पर कविता प्रस्तुत किया गया.
धनबाद: वासुदेव तुरी नवाडीह बोकारो से कहते हैं कि श्रावण के महीनो में साँपो की पूजा की जाती है यह हमारे समज की परम्परा है. वे लोगो से अपील भी करते हैं कि साँपो को नही मरना चाहिए।
जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से उमेश उजागर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रधान मंत्री ने ये वादा किये थे कि हर गरीबो को मुफ्त में दवा तथा इलाज किया जाएगा।लेकिन अब उनका कहना है की पैसे की कमी के कारन वे अपना वादा पूरा नहीं कर सकते है .लेकिन जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो करोडो रुपया लगा दिया जाता है.लेकिन गरीब के लिए पैसा नहीं है.जिससे गरीबो को दवा दिया जा सके अत:गरीबो के लिए अपने वादे को पूरा करे.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
