Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला धनबाद के त्पोचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ग्रामीणो के मांग के अनुशार एक आंगनबाड़ी का निरिक्षण किया गया और पाया गया की किसी कारन वस सेविका के नहीं आने से आंगनबाड़ी में भोजन नहीं बना और बच्चो को बिस्कुट ही दिया जाता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अब ग्रामीणो को मिलेगी शुद्ध पानी खेड़ाबेड़ा में पेजल लाभपूर्ति शुरू होने वाली है।पजल स्वक्षता प्रमंडल के द्वारा करीब 3करोड़ रुपये की लागत से जलमिनार बनाने हेतु जिला प्राधिकारी एवं मुखिया पुरे गांव का निरक्षण कर पेजल पूर्ति जल्द शिलान्यास करने की बात कहे है। ग्रामीणो की बरसो पुराणी मांग थी जो अब पूरी होगी।

जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो साथसंटू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आसनसोल महात्मा गाँधी सेवा सदन में कल दिनांक 19तारिक को उत्कार्मिक मध्य विधालय खेड़ाबेड़ा में नि:शुल्क नैत्र जांच सिमिर लगाया जाएगा जिसमे दवाइया और किसी भी तरह की जांच नि:शुल्क किया जाएगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

धनबाद,टोपचांची के खेराबेरा गाँव से फर्केश्वर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी|खेराबेरा के पिपरा टांड टोला में विधायक मथुरा प्रसाद के निधि से PCC पथ निर्माण कार्य हेतु भूमि दान पिंडकी देवी और महावीर महतो 5-5 ft भूमि सड़क बनाने के लिए पिपरा टोला को दिया| ग्रामीण पंच उपस्थित मुखिया प्रेमचंद महतो, रूपक महतो इत्यादि दर्जनो लोग सामिल थे|