फर्केश्वर महतो,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की तेजू महतो,रेलकर्मी जिनकी उम्र 35 वर्ष है की रेल की पटरी में गिर जाने से मौत हो गई,रेलकर्मी का काम12 घंटे का होता है पर वो 19 घंटे काम करते थे,आज उनकी अंतिम विदाई है जिसमे बहुत से लोग शामिल हुए थे।

जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की चेता पंचायत अंतर्गत वार्ड न.7 और 8 में सरकार की और से पीसीसी पथ का निर्माण नहीं किया गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

धनवाद, तोपचांची,से फर्केश्वर चैता पंचायत के रूपक जी के साथ MNREGA की ओर से काम मानगो अभियान क्यूँ चलाया जा रहा है इस विषय पर बात कर रहे है।इसमें रूपक जी ने कहा की MNREGA में जितना काम मांगेंगे उतना काम मिलेंगे और गाँव पंचायत हरियाली होगी और सभी को रोजगार मिलेगी।

धनबाद: फर्केश्वर महतो ने तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि खेराबेड़ा में एक महिला पेड़ से गिरने के कारन जख्मी हो गई. यह घटना उस समय घटी जब महिला पेड़ पर लकड़ी काटने चढ़ी थी.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

तोपचांची, गाँव खेराबेरा, चैता पंचायत:हर किसन महतो का कहना है की उनके गाँव में मनरेगा का सामाजिक स्क्शपेन किया गया.ऐसा प्रावधान है की हर इसमें किसी भी तरह में गर्बरी पाए जाने पर सोशल ऑडिट करने का प्रावधान है यहाँ पर हर जगह पर गर्बरी पाई जा रही है जन्प्रथिनिधि इस ओर ध्यान दे।

Transcript Unavailable.