Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

March 24, 2014, 9:36 p.m. | Location: 10: JH, Godda, Meharama | Tags: event   sports   | Category: Sports

जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मन्रेगा से प्रतेक पंचायत में खेल मैदान ग्रामीण विकास विभाग ने 24 अक्तूबर 2013 को यह घोषण किये थे की मन्रेगा का दायरा बढाया गया है अपना गाँव अपना खेत मन्रेगा के तहत 2लाख रुपये खर्च किया जाएगा लेकिन इस घोषणा को अब तक लागु नहीं किया गया है।

जिला धनबाद,तोपचांची से पुनीत महतो ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किये

जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की सरकार द्वारा निकले गए योजना मध्यान भोजन में स्थानीय प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।जिसके कारन विभिन्न विधालयो में मध्यान भोजन बन्द कर दिया गया है।सुप्रीम कोट का यह आदेश है की किसी भी विधालयो में एक दिन भी मध्यान भोजन बंद नहीं किया जाएगा।अत:प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री से यह कहना चाहते है की इस समस्या पर ध्यान दे।

धनबाद,तोपचांची से फरकेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक स्वस्थ्य कर्मी से बात कर रहे है जिनका नाम जीतू महतो है। वो ये कहना चाहते है कि वो लोग कई सालो से टिका लगाने का कार्य कर रहे है और लोगो के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहते है। मगर उनका मानदेय सिर्फ 2400 रुपया है। इसीलिए वो ये कहना चाहते है की क्या इतनी मानदेय में जीवन यापन करना सम्भव है ? अतः वो सरकार से गुजारिश कर रहे है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए और निजीकर किया जाए जिससे वो अपना जीवन सही से चला सके।

धनबाद:फरकेश्वर महतो ने को बताया कि खेराबेड़ा जलापूर्ति योजना को फेरबदल कर चैता गांव में फ़िल्टर और पानी टंकी के सम्बंधित विसय पर सभी ग्रामीण काफी नाराज है और ग्रामीण आंदोलन करने कि बात कर रहे हैं.

जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिले के पंचायतो में 26फ़रवरी 2 मार्च से अधिकार सिमिर लगाया जाएगा.इस दौरान इंदिरा आवास योजना वृद्धा पेंशन shg कि जानकारी दी जाएगी साथ ही राज्य कि विभिन जिलो में यह सिमिर लगाया जाएगा।पायलट इन्सर्ट परियोजना के सम्वेयक ने यह भी बताया कि ऐसा सिमिर प्रतेक माह लगाना चाहिए और किसी भी पेंशन धारियो का पेंशन रुकना चाहिए और मनरेगा मजदूरो का विलम्भ से भुगतान नहीं होना चाहिए।इस तरह का जागरूकता सिमिर लगा कर लोगो को जागरूक किया जा सकता है।और झारखण्ड के सपने को सराहनीये विकास तक पहुचाया जा सकता है।

जिला धनबाद, तोपचाची से फर्केश्वर जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताना चाहते है की धनबाद जिले के कुलडी स्तिथ वन क्षेत्र में नील गायो ने डेरा डाल दिया है, गाँव के लोगो का कहना है की उसे लकड़ी लेन में दिक्कत हो रही है।

Transcript Unavailable.

जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि काम मांगो अभियान का असर तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत सात पंचायतो में पायलट रिसर्च परियोजना के काम मांगो अभियान चलाया गया उसमे 251 मजदूरो ने काम मांगा काम का आवेदन कारवाही करते हुवे रोजगार सेवक के द्वारा 15-2 से मजदूरो को काम मुहईया किया गया इससे मगदूरो को काम मिला।साथ ही जीन मजदूरो का मजदूरी भुगतान नहीं हुई है उसे जल्द ही दे दिया जाएगा।